Mohabbat Laut Kar Aye Umra Guzar Jane Ke Baad | Monika Singh | Poetry
इस कविता के बारे में : इस काव्य ' मोहब्बत लौट कर आये उम्र गुज़र जाने के बाद ' को G Talks के लेबल के तहत मोनिका सिंह ने लिखा और प्रस्तुत किया है।
*****
की कहते हैं मोहब्बत सच्ची हो तो
लौटकर आती जरूर हैं
कहते हैं मोहब्बत सच्ची हो तो लौटकर
आती जरूर हैं
सफर में साथ छोड़ जाने वाले को याद
सताती जरूर हैं
पर क्या हो अगर मोहब्बत लौटकर आये भी
***
तो उम्र गुजर जाने के बाद
दिल के जिस कोने में सँभाल कर रखा था
उसकी उस आखिरी याद को
वो याद भी मिट जाने के बाद
वो सफर जिसमे छोड़ गया था वो साथ तुम्हारा
जब थाम चुका हो कोई और तुम्हारा हाथ
***
ओर क्या हो के मोहब्बत लौटकर आये भी
तो उम्र गुजर जाने के बाद
अचानक हर रोज़ उसका चेहरा तुम्हारे
सामने आने लगे
नज़रें फिर उसी शख़्स का दीदार चाहने लगें
जो भूल चुका है ना जाने कब का दिल
वख्त - बेवखत फिर वहीं पहुँच जाने लगें
और कुछ सोये से अरमान ना चाहते हुए
भी उसके सपने सजाने लगें
***
क्या हो अगर इस तरह से पूरी हो बरसों
की वो अधूरी सी फ़रयाद
के मोहब्बत लौटकर आये भी तो उम्र
गुजर जाने के बाद
जिंदगी के दोराहे पर तुम खुद को
खड़ा पाओ -2
ना भूला सको उसे ना फिर उसे
***
अपना बना पाओ
वेबफा तुम नहीं पर वफ़ा भी
ना निभा पाओ
जब बाहों में कोई और हो
ओर वाहिमा किसी ओर की चाह हो
क्या सही क्या गलत सब जानते हो तुम
क्या सही क्या गलत जानते हो तुम
***
बस कम्बख़त दिल को ना समझा पाओ
क्या हो अगर फिर से सांस लेनें लगे दिल
में कभी वो एक ना मुकम्मल सी आस
की मोहब्बत लौटकरआये भी तो उम्र
गुजर जाने के बाद
***
कल तक जिसे कद्र ना थी तुम्हारी
वो आज अचानक हक़ जताने लगें -2
उसके हर झूठ से वाकिफ हो तुम
पर बातें उसकी तुम्हें रिझाने लगीं
सैकड़ों जख्मों को अनदेखा कर
जब मुस्कान फिर होटों तक आने लगें
वो गलियाँ जिनसे गुजरे जमाना हुआ-2
वो फिर बुलाने लगें
***
ओर क्या हो अगर इस तरह से हो जाये
उस हमसफर से फिर से मुलाकात
के मोहब्बत लौटकर आये भी तो उम्र
गुजर जाने के बाद
*****
सुनिए इस कविता का ऑडियो वर्शन
( Use UC Browser For Better Audio Experience )
*****
VIDEO
... Thank You ...
( Disclaimer: The Orignal Copyright Of this Content Is Belong to the R espective Writer )
1 Comments
Harrah's Cherokee Casino Resort - MapYRO
ReplyDeleteWelcome to Harrah's 속초 출장안마 Cherokee Casino Resort, home to over 3,300 slot machines, 속초 출장샵 100+ table games and the best live 정읍 출장샵 entertainment on the 군산 출장마사지 West 동해 출장안마 Coast.