---------------------------------------
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की तुम
हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब तक
नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो.
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है
कि अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे.
जिंदगी स्टेटस लाइन
---------------------------------------
---------------------------------------
हम नींद में सपने देखते हैं,
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!
---------------------------------------
---------------------------------------
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..
---------------------------------------
---------------------------------------
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया..
कुछ अनजाने हो गए कुछ अनजानो को अपनाकर गया..
---------------------------------------
---------------------------------------
जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता..
---------------------------------------
---------------------------------------
झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
अपने Struggle को तब तक Secret रखिए,
जब तक आप सफल नहीं हो जाते..
---------------------------------------
---------------------------------------
वक्त तजुर्बा तो देता है पर,
मासूमियत छीन लेता है
---------------------------------------
---------------------------------------
पंछी कभी बच्चों को भविष्य के लिए
घोसला बनाकर नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं…
---------------------------------------
---------------------------------------
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !
---------------------------------------
---------------------------------------
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी !!
---------------------------------------
---------------------------------------
बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अ
पनाने से ही बढ़ती है
---------------------------------------
---------------------------------------
चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे
जिसने पंख दिए है वो आसमान
भी देगा उड़ने के लिए
---------------------------------------
---------------------------------------
जीवन उसका ही सुधरेगा…
जो आँख बंद होने से पहले आँख खोल लेगा..
---------------------------------------
---------------------------------------
खुद से नहीं हारोगे।
तो अवश्य जीतोगे॥
---------------------------------------
---------------------------------------
लोग आजकल बहुत कड़वे बोलते हैं
पर हमने मीठा बोलना नहीं छोड़ा हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए
---------------------------------------
---------------------------------------
आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा!!
---------------------------------------
---------------------------------------
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!
---------------------------------------
---------------------------------------
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी!
---------------------------------------
---------------------------------------
खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
हो सके तो दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हरकोई रहता है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
गलतियां कर सकता हूँ पर किसी
का गलत नहीं कर सकता……
---------------------------------------
---------------------------------------
“सोच” Branded होनी चाहिये,
“कपड़े” नहीं..
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई फायदा-नही किसी के पीछे-पीछे जाने का,
हसते-हसते खुद की Life-Enjoy करो और
भूल_जाओ उसे जो तुम्हे भूल-गया हो..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
life का फंडा कहता हैं,,
“बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो”..
But I want to tell you.
“बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो”..
---------------------------------------
---------------------------------------
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
But कोई बात नहीं it’s ok
---------------------------------------
---------------------------------------
Life तो एक Photography है,
उसे अच्छी तरह से Edit करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो ।।
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं कभी भी किसी से “नाराज़” नहीं होता…
बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,
---------------------------------------
---------------------------------------
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं !
---------------------------------------
---------------------------------------
जब कोई आपकी क़दर ना करे तो…..
उसकी life से दूर चले जाना better होगा
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये,
जो कभी कभी Clear ना दिखे,
लेकिन Smile हमेशा देती रहे
---------------------------------------
---------------------------------------
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ..
---------------------------------------
---------------------------------------
यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते
किसी को अपना कैसे मानेंगे…….
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी के साथ रहो तो
ख़ुशी से रहो मजबूरी से नहीं..
---------------------------------------
---------------------------------------
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है….
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है……
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए….
परवाह बताती है के ख्याल कितना है
---------------------------------------
---------------------------------------
हँसता रहता हु….
क्यूँकि मुझे ‘आज’ की फ़िक्र हैं,
‘कल’ की नहीं..
---------------------------------------
---------------------------------------
दोस्तों,
किसी के दिल में रहना सीखो,
क्यूँकि दिमाग़ में तो सिर्फ़ दुश्मन रहते हैं,,
---------------------------------------
---------------------------------------
बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुँह खोलने से पहले क्योंकि दुनिया
अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है
---------------------------------------
---------------------------------------
प्यार इज़्ज़त और मेहनत,,
छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें,
ज़िंदगी सफल हो जाती हैं,
---------------------------------------
---------------------------------------
जो लोग मेरी पीठ पीछे मेरी बुराई करते है
उन्हें मैं बहुत पसंद करता हूँ,
क्योंकि ये वो लोग है
जो निःशुल्क मेरा प्रचार करते है
---------------------------------------
---------------------------------------
अजीब तरह से गुजर रही है जिंन्दगी,
[सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]…
---------------------------------------
---------------------------------------
आज का दिन जीओ ,
क्या पता कल हो ना हो.
---------------------------------------
---------------------------------------
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योकि उड़ते वही हे जो गिरने की हिम्मत रखते हे *
Never Give Up.
---------------------------------------
---------------------------------------
वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिये |
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ लोगों ने मुझसे कहा…“बहुत बदल गया है तु”
मैने भी मुस्कुराकर कहा…
”लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने.”
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िंदगी को जीते हैं हम Smile से,
और लोग जलते हैं हमारी Style से,
---------------------------------------
---------------------------------------
छोटी छोटीखुशिया, छोटे छोटे गम
खुशहोगे तुम, तो खुशहोगे हम
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है !!
---------------------------------------
0 Comments