हेलो फ्रेंड्स: आज मैं हिंदी और अंग्रेजी फॉन्ट में कुछ लेटेस्ट सैड स्टेटस शेयर कर रहा हूं। दोस्तों, आज हर युवा की गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड है। कुछ जोड़ियां तब भी टूटती हैं, किसी को भूलना मुश्किल। ब्रेकअप का दर्द अविनाशी होता है।
***
फिर अपने दर्द को शब्दों में समझाएं। दुःख एक भावना या एक प्रकार की भावना है जो मनुष्य को जीवन की विभिन्न स्थितियों में हो सकती है। जब आप शब्द नहीं रखते हैं, तो हिंदी में सैड स्टेटस आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करता है। तो दोस्तों,
***
हमारे पास हिंदी में स्टेटस के कई कलेक्शन हैं जैसे लव स्टेटस, बेस्ट डार्ड स्टेटस, याद स्टेटस, इत्यादि लेकिन ज्यादातर सैड स्टेटस सर्च करते हैं। यहां, हम आपके लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ सैड व्हाट्सएप स्टेटस का एक संग्रह साझा करने जा रहे हैं। आपको हमारी हिंदी में लव स्टेटस का संग्रह भी पसंद आएगा।
***
---------------------------------------
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी को इतना IGNORE मत करो
की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए
---------------------------------------
---------------------------------------
दिल में रहते हैं कुछ लोग ...
जिनका नाम ज़ुबान से लेना ठीक नहीं होता
---------------------------------------
---------------------------------------
एक थी समझने वाली मुझे ...
अब वो भी समझदार हो गयी है
---------------------------------------
---------------------------------------
काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती ..
तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता ...
---------------------------------------
---------------------------------------
दिल में आने का रास्ता तो होता है
लेकिन जाने का नहीं इसलिए जब कोई दिल
से जाता है तो दिल तोड़कर ही जाता है
---------------------------------------
---------------------------------------
जब लोगों के दिल भर जाते हैं.....
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं.....!
---------------------------------------
---------------------------------------
ग़म इस बात का नहीं की आप मिल न सकेंगे ,
दर्द इस बात का है की हम आपको भुला न सकेंगे
---------------------------------------
---------------------------------------
बुरा वक़्त दर्द नहीं देता बुरे वक़्त
में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है
---------------------------------------
---------------------------------------
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा
मिले जो उसे कभी रोने ना दे
---------------------------------------
---------------------------------------
हजारो मेहफिल है ..
लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है
---------------------------------------
---------------------------------------
ख्वाब तो मीठे देखे थे...
ताज्जुब हैं... आखों का पानी खारा कैसे हो गया...!
---------------------------------------
---------------------------------------
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के
अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है.
---------------------------------------
---------------------------------------
आज आयी है मेरी याद उसे ज़रूर फिर
किसी ने उसे ठुकराया होगा.
---------------------------------------
---------------------------------------
कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की
आज उतनी हसरत है तुझे भूल जाने की
---------------------------------------
---------------------------------------
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं..
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
काटे तो नसीब में आने ही थे..
फूल जो गुलाब चुना था हमने..
---------------------------------------
---------------------------------------
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी..
उजालो के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
---------------------------------------
---------------------------------------
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज है | |
---------------------------------------
---------------------------------------
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं|
हम इसी वास्ते हर सख्स से कम मिलते हैं|
---------------------------------------
---------------------------------------
खुद पर भरोसा करना सिख़लो सहारा चाहे
कितना ही सच्चा हो एक ना एक दिन साथ छोड़ ही देता हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
कदर करना सिख लो क्योंकि..
ना ही ज़िंदगी वापिस आती है और ना ही लोग..
---------------------------------------
---------------------------------------
सच को तमीज़ ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो, कितना मीठा बोलता है....
---------------------------------------
---------------------------------------
हमे बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं.
---------------------------------------
---------------------------------------
दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते..
बस खामोश हो जाते है..
---------------------------------------
---------------------------------------
तकलीफे तो हजारो है इस ज़माने में |
बस कोई अपना नज़र अंदाज करे तो बर्दाश्त नहीं होती !!
---------------------------------------
---------------------------------------
जरा देखो तो, ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है!
'इश्क' हो तो कहना, अब दिल यहाँ नहीं रहता…
---------------------------------------
---------------------------------------
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी देखना
एक दिन तड़पोगे मुझसे बात करने के लिए
---------------------------------------
---------------------------------------
जब 'मतलब' ना होतो लोग बोलना
तो दूर देखना तक छोड़ देते है .
---------------------------------------
---------------------------------------
प्यार बार बार नहीं होता,
और हर यार वफ़ा दर नहीं होता
---------------------------------------
---------------------------------------
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हे हद सा ज्यादा वक़्त दिया जाता है....
---------------------------------------
---------------------------------------
बडा गजब कीरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है पर ख़त्म नहीं....
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी तो फितरत ही थी सभी से मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह ही खुद को खुशनसीब समझने लगे थे.
---------------------------------------
---------------------------------------
ये मोहब्बत के हादसे दिलो को तोड़ देते है,
तुम मज़िल की बात करते हो लोग राहों मे छोड़ देते है
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेगे,
भूल गया तो समझ लेना खुदा ने हमे याद कर लिया..
---------------------------------------
---------------------------------------
क्या औकात है तेरी ए ज़िंदगी..
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले दोस्त,
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को…
---------------------------------------
---------------------------------------
फिलहाल तोह यूँ है कुछ कर नहीं सकते,
तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नहीं सकते,
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे,
किस्मत तोह देखो के झाड़ नहीं सकते,
फिलहाल तोह यूँ है कुछ कर नहीं सकते.
---------------------------------------
---------------------------------------
हद है यार.. प्यार भी हम ही करे,
निभाए भी हम ही और छोड़ कर वो चला जाए तो रोये भी हम ही..
---------------------------------------
---------------------------------------
दिल उसके इंतज़ार में डूबा है.
जो किसी और की चाहत में डूबा है.
---------------------------------------
---------------------------------------
बेवजा बेवफाओ को याद किये हैं ,
गलत लोगों पे बहुत वक़्त बरदाद किये हैं.
---------------------------------------
---------------------------------------
देख लिया खुद को बिजी रख कर
भी फिर भी याद सिर्फ तुम्हारी आती हैं.
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम बेवफा नही मगर इतना ज़रूर हैं
तुम पहले जैसे थे अब वैसे नही रहे
---------------------------------------
---------------------------------------
मुस्कुराना तो सीखना पड़ता हैं,
रोना तो लोग सीखा देते हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
हम नादान ही अच्छे हैं
दुनिया के समझदार लोगों से ,
हम अपने ख़्वाब जरूर तोडते हैं
पर किसी का दिल नही
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई भी सफर कभी खत्म नही होता
या तो रास्ता बदल जाता है या फिर वास्ता ख़त्म हो जाता है
---------------------------------------
---------------------------------------
एक सवाल था तुझसे क्या
तुझे सच मैं प्यार था मुझसे.
---------------------------------------
---------------------------------------
जिनसे दूर नहीं रह पाते,
उन्हें से से दूर हो जाते हैं.
---------------------------------------
---------------------------------------
मत कर मोहबत तेरे बस की बात
नही जो दर्द मेरे पास है,
उस दर्द की दवा तेरे पास नही.
---------------------------------------
---------------------------------------
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे
सकता वो जान क्या देगा.
---------------------------------------
---------------------------------------
"जब हम रिश्तो के लिए वक़्त नहीं
निकाल पाते तो वक़्त हमारे बीच
से रिश्तो को निकाल देता है."
---------------------------------------
---------------------------------------
तुमसे अच्छे मेरे दुश्मन निकले...
हर बात पे कहते है 'तुझे नहीं छोड़ेगे'
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी उसका दिल रखा कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गए, खुद का दिल कहाँ रखा..
---------------------------------------
---------------------------------------
मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपने समझे,
पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर
करेगा मुझे खो देने के बाद
---------------------------------------
---------------------------------------
इंसान अपने कर्म से बड़ा होता है,
अपने जन्म से नहीं .
---------------------------------------
---------------------------------------
रिश्ते नाते सब मतलब के यार है,
बस पैसा ही सबका सच्चा प्यार है.
---------------------------------------
---------------------------------------
लाख कसमे देदो किसी को मगर
छोड़ने वाले छोड़ ही जाते है `
---------------------------------------
---------------------------------------
वो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से
---------------------------------------
---------------------------------------
माफ़ी गलती की होती है,
ज़िंदा लाश बनाने की नहीं
---------------------------------------
---------------------------------------
जो कदर नहीं करता उसके लिए तुम रोते हो ,
जो तुम्हरी कदर करता है तुम रुलाते हो
---------------------------------------
---------------------------------------
लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के
बाद अच्छे इंसान से बदला लेते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
जब ऑंसू गिरने बंद हो जाये तोह
तकलीफ गुस्सा बन क बाहर अति है
---------------------------------------
---------------------------------------
कितनी आसानी से छोड़ दिया तुमने बात
करना जैसे सदियो से बोझ थे हम तुम्हारे उपर.
---------------------------------------
---------------------------------------
जान ले लेता है वो एक छोटा सा पल भी,
जब बेहिसाब प्यार के बाद वो कहे की
हम कभी एक नहीं हो सकते..
---------------------------------------
---------------------------------------
बहुत तकलीफ होती है उस वक़्त जब
तुम सब से बात करते हो सिर्फ मुझे छोड़ कर.
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना वो
कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके.
---------------------------------------
---------------------------------------
इतिहास गवाह है- 'खबर' हो या 'कबर'
खोदते हमेशा अपने ही हैं|
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़हर का भी अपना हिसाब है,
मरने के लिए थोड़ा सा और जीने के
लिए बहुत सारा पीना पड़ता है.!
---------------------------------------
---------------------------------------
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ख़ुदा ,
ये दिल वाला दिल सिर्फ़ तकलीफ़ ही देता हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी की हम
किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते
---------------------------------------
---------------------------------------
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
किस हक़ से माँगहु अपने हिस्से का वक़त आपसे ,
क्यूंकि न आप मेरे हो और न ही वक़त मेरा है
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर आंसुओं की कीमत होती तो कल
रात वाला तकिया अरबों का होता
---------------------------------------
---------------------------------------
वो हर बात मुझसे छुपाने लगे हैं ,
वो मेरे हिस्से का वक़त किसी और के साथ बिताने लगे हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
अब डर सा लगने लगा है मुझे उस हर
शख्स से जो कहता है मैं तुम्हे अकेला नहीं छोड़ूंगा
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ पल के लिए मुझे अपनी बाँहों में सुला दे
अगर आँख खुली तो उठा देना और अगर न खुली तो दफना देना
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ तो है तुझसे मेरा रिश्ता वर्ण
कोई गैर इतना भी याद नहीं आता
---------------------------------------
---------------------------------------
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना
बहुत तड़पते हैं अक्सर सीने से लगने वाले
---------------------------------------
---------------------------------------
पता नहीं क्यों मोहब्बत उस शख्स से हो जाती है
जिसे हमारी बिलकुल क़दर नहीं होती न
हमारी मोहब्बत की न हमारे एहसास की
---------------------------------------
---------------------------------------
एक बात कहु जिनसे बात करने की आदत हो जाती है है ना ,
1 Comments
well done ..such a great blogger u r ..go through my blogs also if u like it then drop a comment for me
ReplyDelete