 |
New Whatsapp Status In Hindi | Whatsapp Sms |
---------------------------------------
बदले नहीं हे हम बस जान
गए हे दुनिया को
---------------------------------------
---------------------------------------
न इश्क़ न गम देखो
कितने खुश हे हम
---------------------------------------
---------------------------------------
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है
पापा की परियों का नहीं
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी कोई बुरी आदत नहीं है
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता
---------------------------------------
---------------------------------------
हम अपनी औकात जानते है
कहो तो आपकी याद दिला दी
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी बदमाशी का अंदाज़ा तुम इस
चीज़ से लागलो जब में शरीफ था तब
भी लोग मुझे बदमाश कह कर बुलाते थे
---------------------------------------
---------------------------------------
कौन कहता है के दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाये तोह दुनिया याद करती है
---------------------------------------
---------------------------------------
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा वह
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझे
---------------------------------------
---------------------------------------
उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।
---------------------------------------
---------------------------------------
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार
से बढ़कर होती है
---------------------------------------
---------------------------------------
प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात
पे रूठा नहीं करते...पत्ते वहीं सुन्दर दिखते
हैं जो शाख से टूटा नही करते...!!
---------------------------------------
---------------------------------------
*दोस्त बेशक एक हो*
*लेकिन ऐसा हो,*
*जो अलफाज से ज्यादा*
*खामोशी को समझें*
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम्हारी हंसी कभी कम न हो यह
आँखे कभी नम न हो तुमको मिले
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी भले उस
ख़ुशी में शामिल हम न हो
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िद न करो मेरी दास्तान सुनने की
मैं हस्स कर भी सुनाओ तो तुम रो पड़ोगी
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी ऐसे शक्स को इग्नोर न करना
जो आपको लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता है
---------------------------------------
---------------------------------------
रिश्ते अगर दिल में हो तो
तोडना से भी नहीं टूटते .. और अगर
दिमाग में हो तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते
---------------------------------------
---------------------------------------
वक्त वक्त की बात है ...
कभी बेवजह मुस्काते थे
आज वजह डुंडा करते है
---------------------------------------
---------------------------------------
सभी को चाहने वाले मिले एक
हम ही को भाव खाने वाले मिले
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम अजनबी थे तो रोज याद करते थे
तुम्हे अपना होना का एहसास दिलाया
तो याद करना ही छोड़ दिया
---------------------------------------
---------------------------------------
रिश्तों को को जोड़े रखने
के लिए कभी अंधा, कभी गूंगा,
और कभी बहरा भी होना पड़ता हैं…
---------------------------------------
---------------------------------------
ताश का जोकर और अपनों
की ठोकर बाज़ी पलट देते हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
सच बोलकर किसी का दिल तोड़ दो ,
मगर कभी झूठ बोलकर किसी
का भरोसा मत तोड़ो
---------------------------------------
---------------------------------------
इंसान को युही नहीं मतलबी कहा जाता है,
उसे अपने सुख से ज़्यादा दुसरो
के दुख में मज़ा आता हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
पत्थर में एक ही कमी है
कि वो पिघलता नहीं है..
लेकिन यही उसकी खूबी है
कि वो बदलता भी नही.
---------------------------------------
---------------------------------------
किसे का Message न आना
भी एक Message है की अब उसके दिल
में हमारे लिए कोई जगह नहीं .
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर आप किसी का अपमान कर रहे है
तो वास्तव मे आप अपना समान खो रहे हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
मोहब्बत को मजबूरियां ही ले डूबती है
वरना ख़ुशी से कोई बेवफा नहीं होता..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
इस दुनिया में ऐसा क्यों होता है ,
जो सब को ख़ुशी दे वही रोता है ,
उम्र भर जो साथ न दे ,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है
---------------------------------------
---------------------------------------
कोण कहता है खुदा नज़र नहीं
आता एक व्ही तो नज़र आता है
जब कुछ नज़र नहीं आता
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी को पा लेना ही तो इश्क़ नहीं
किसी को दिल ही दिल चाहना भी तो प्यार है
---------------------------------------
---------------------------------------
न मौत मिलती है न ज़िंदगी मिलती है ,
ज़िंदगी की राहों पर बेवसी मिलती है ,
रुला देते हैं न जाने क्यों अपने ,
जब भी हमें कोई खुशी मिलती है
---------------------------------------
---------------------------------------
तू लाख लड़ ले मुझसे इस बात का
गम नहीं बस तू खामोश मत रहा कर
तेरा चुप रहना किसी सज़ा से कम नहीं
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िन्दगी ज़न्नत है
अगर हमसफ़र नाइक हो
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ लोग अपनी ईगो की वजह
से बहुत से रिश्ते खो देते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िन्दगी ऐसी चल रही है की मूड
खराब होके भी ठीक हो जाता है
और किसी को पता भी नहीं चलता
---------------------------------------
---------------------------------------
एक बार कह देना हमसे की
जरूरत नहीं है तुम्हारी ,
तुम्हारी क्या अपनी दुनिया भी छोड़ जायेंगे
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरा घमंड ही तुझे हराएगा मैं
क्या हूँ ये तुझे वक़्त बताएगा
---------------------------------------
---------------------------------------
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब
हम आएंगे आसमान खुद ही खाली हो जायेगा
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है
मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ
---------------------------------------
---------------------------------------
में चुप हूँ कुछ वजह है जिस दिन बरस
जाऊंगा उस दिन तरस भी नहीं खाऊंगा
---------------------------------------
---------------------------------------
दश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है
मेरी में हाथ नहीं उठता बस
नज़रों से गिरा देता हूँ
---------------------------------------
---------------------------------------
ज़िद्दी हु गुस्से वाला हु बद्तमीज़ हु
बेपरवाह भी हु लेकिन मेने कभी
किसी को धोखा नहीं दिया
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ देर की खामोशी है
फिर कानो मैं शोर आएगा ,
तुम्हरा तोह सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा
---------------------------------------
---------------------------------------
लोगो से डरना छोड़ दो
इज़्ज़त खुदा देता है लोग नहीं
---------------------------------------
---------------------------------------
अपने दिल में मेरे लिए नफरत
रखने वालो बताओ क्या उखड लोगे
---------------------------------------
---------------------------------------
फ़र्क़ बहुत हे तेरे और मेरे में ,
तुमने उस्तादों से सीखा है ,
मैंने हलातो से सीखा है
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरा तो एक ही उसूल है प्यार हद
से ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा
---------------------------------------
---------------------------------------
जिगर बड़ा था इसलिए टकराने आ गए,
जो हमे नहीं जानते उन्हे भी तोह पता
चले के जंगल में शेर पुराने आ गए
---------------------------------------
---------------------------------------
सीने में जिगर रखना पड़ता है
छोटे हाथ में घोडा रखने से हर
कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता
---------------------------------------
---------------------------------------
दुनिया का उसूल है
जब तक काम है
तेरा नाम है
वरना दूर से सलाम है
---------------------------------------
---------------------------------------
औकात की बात मत कर ऐ
दोस्त तेरी बंदूक से ज़ादा लोग
हमारे नाम से डरते है
---------------------------------------
---------------------------------------
हमसे उलझने से पहले हमारा
इतिहास जान लो सीधा चेहरा इतिहास गहरा
---------------------------------------
---------------------------------------
शायद कुछ लोग भूल गए है
अपनी औक़ात लगता है
फिर मैदान में आना पड़ेगा
---------------------------------------
---------------------------------------
फर्क तोह अपनी अपनी सोच मै है
जनाब वरना दोस्ती भी मोहब्बत
सेह कम नहीं होती
---------------------------------------
---------------------------------------
जो गया उसे जाने दो प्यार ही
तो था कहीं और से आने दो
---------------------------------------
---------------------------------------
जो मेरा होता है उस पर किसी का हक़
तो क्या नज़र तक बर्दाश्त नहीं करती मै
---------------------------------------
---------------------------------------
औकात की बात न करो अगर दिखा
दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा
---------------------------------------
---------------------------------------
हमको तोह सब ही पसंद करते है,
अब क्या सबके हो जाए हम
---------------------------------------
---------------------------------------
जैसे तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं और
जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते
---------------------------------------
---------------------------------------
सुन बे खजूर वक़्त की बात है
आज तेरा है कल मेरा होगा और
जब मेरा होगा तोह सोच तेरा क्या होगा
---------------------------------------
---------------------------------------
खामोश ही रहने दो मुझे यकीन
मनो में जवाब बहुत बुरा देता हु
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम सिर्फ मेरे हो अब इससे
प्यार समझो या क़ब्ज़ा
---------------------------------------
---------------------------------------
हाँ मै बदल गयी हूँ अब मै जाने
वालो को रास्ता देती हूँ वास्ता नहीं!!
---------------------------------------
---------------------------------------
आज कर लिया खुदसे ये वादा नहीं
चाहेंगे किसीको उस्सकी औक़ात सी ज़्यादा.
---------------------------------------
---------------------------------------
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं..
इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
आँख से गिरे आसू और
नज़रो से गिरे लोग.. कभी नहीं उठा करते..
---------------------------------------
---------------------------------------
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से..
जब हम करेगे तो बेहिसाब करेगे..!
---------------------------------------
---------------------------------------
जो उड़ने का शोंक रखते है,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते..
---------------------------------------
---------------------------------------
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है |
---------------------------------------
---------------------------------------
फैसले सबके होंगे हुज़ूर ,
बस ज़रा सही वक्त तो आने दीजिये
---------------------------------------
---------------------------------------
रिश्ते उन्ही से बनाओ,
जो निभाने की ओकात रखते हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरे होने का असर तुम पर ..
मेरे ना होने के बाद दिखेगा ..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
अब मैं जब भी आऊंगी
बस याद ही आऊंगी...!!
---------------------------------------
---------------------------------------
दर्द को भी आधार कार्ड
से जोड़ दो जनाब, जिन्हे मिल गया हो,
उन्हे दोबारा ना मिले.
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,
वो मोटे नहीं होते और कुछ
लोग Online Pizza की फोटो भी देख
ले तो एक किलो वजन भर जाता है!
---------------------------------------
---------------------------------------
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में
कोई गधा उनके लिए डॉक्टर
या इंजीनियर बन रहा होगा
---------------------------------------
---------------------------------------
जल्दी का काम शैतान का होता है..
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं
और उठते भी लेट है!
---------------------------------------
---------------------------------------
गिरगिट की आखिरी जुबान
“में आजकल रंग बदलने में लोगों
का मुकाबला नहीं कर पा रही हूं
---------------------------------------
---------------------------------------
टिकटोक वाले खुद को
बॉलीवुड स्टार समझते हैं और पबजी
वाले खुद को आर्मी के जवान
---------------------------------------
---------------------------------------
जब किस्मत में ही न हो कोई परी
तो फिर किस बात की 14 फरवरी
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना
पड़ेगा यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लो
---------------------------------------
---------------------------------------
बकवास करते रहना
चाहिए मन लगा रहता है
---------------------------------------
---------------------------------------
वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी
लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना
---------------------------------------
---------------------------------------
जब पता है देने वाला छप्पड़ फाड़
कर देता है तो अम्बुजा सीमेंट से छत्त क्यों
बनाये बैठे हो कहाँ से देगा ऊपर वाला
---------------------------------------
---------------------------------------
तीन ही असूल हैं मेरी ज़िन्दगी के
आवेदन निवेदन और फिर भी न
माने तो दे दना दन
---------------------------------------
---------------------------------------
दिमाग गरम है
कृपया तंग न करें
---------------------------------------
---------------------------------------
जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री
होगी सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़
खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है
---------------------------------------
---------------------------------------
सब लोग बुरे नहीं होते कुछ
लोगों का दिमाग खराब होता है
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत
समझो मैं दिल में गालियां भी देती हूँ
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर कोई आपसे बेवजह नफरत करता है
तो एक ज़ोरदार थप्पड़ मार कर उसे वजह दे दो
---------------------------------------
---------------------------------------
काम ऐसा करो की लोग कहें तू
रहने दे हम खुद कर लेंगे
---------------------------------------
---------------------------------------
देश के युवा जाग चुके हैं अब ये
उठेंगे ब्रश करेंगे और Whatsapp चलाएंगे
---------------------------------------
---------------------------------------
फैन तो हमारे भी बहुत हैं
पर सर्दी की वजह से घरवाले
चलाने नहीं देते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है।
पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है।
रोज-रोज खाती जो रहती हो।
---------------------------------------
---------------------------------------
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए लोग देखते
ही बोले आ गए दोनों आज जाने कोनसा कांड करेंगे
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी कभी रिश्तों का मतलब वो लोग भी
समझा देता है जिनसे हमारा कोई
रिश्ता नहीं होता
---------------------------------------
---------------------------------------
जब तक इंसान मर नहीं जाता तब तक
दूसरों को उसकी अच्छाई नज़र नहीं आती
---------------------------------------
---------------------------------------
परेशानी में कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना क्यूंकि
सलाह गलत हो सकती ही मगर साथ नहीं ....
---------------------------------------
---------------------------------------
जो किस्मत में वो मिलेगा ही जो
किस्मत में नहीं वो दुआ से हासिल कर लो ...
---------------------------------------
---------------------------------------
जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती हैं
यकीन मानिये वोह हमेशा निभाई जाती हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
वो जो छोटी छोटी खुशिया होती है न ,
बस वो तुम्हे देख कर पूरी हो जाती है।
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ तो है तुमसे मेरा रिश्ता,
वरना कोई गैर इतना याद नहीं आता.
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है
आज अगर खुश हु तोह यह अहसान तुम्हारा है
---------------------------------------
---------------------------------------
अच्छा लगता है जब कोई कहता है
कोई बात नहीं, में हु न तुम्हारे साथ
---------------------------------------
---------------------------------------
वो रिश्ते बहुत Perfect होते है जिस में
छोटी छोटी लड़ाई के साथ ढेर सारा प्यार होते है..
---------------------------------------
---------------------------------------
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है
हम जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम
---------------------------------------
---------------------------------------
ताबीज जैसे होते है कुछ लोग बस
गले से लगते ही सुकून मिलता है ...!!
---------------------------------------
---------------------------------------
किसने कहाँ था की खुशिया,
बांटने से बढ़ती हैं.. आजकल खुशियाँ
बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
फिसलती ही चली गई एक पल रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है ज़िंदगी.
---------------------------------------
---------------------------------------
दुनिया का यही दस्तूर...
साथ वहा तक मतलब जहा तक |
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरे कोई साथ ना दे तो
तू खुद से प्रीत जोड़ ले
---------------------------------------
---------------------------------------
उसने नफरत भी कुछ यूं निभाई ,
हमारे सामने चाय बनाकर गैरों को पिलाई .
---------------------------------------
---------------------------------------
मैने सब कुछ पाया है
बस तुझको पाना बाकी है
कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस
तेरा आना बाकी है.
---------------------------------------
---------------------------------------
दौलत तो ले के निकले हो तुम जेब मे ,
मगर मुमकिन नहीं किसी का मुक़द्दर खरीद लो.
---------------------------------------
---------------------------------------
धोखा कभी मरता नहीं ,
आज आप दोगे कल आपको मिलेगा.
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं भले ही वो काम नहीं करता
जिससे खुदा मिले पर वो काम जरूर
करता हु जिससे दुआ मिले
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम मौका देते रहोगे,
लोग धोखा देते रहेगे.
---------------------------------------
---------------------------------------
वो लोग कभी नही रूठते
जिन्हे मानाने वाला कोई ना हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
दुनिया का असूल है जबतक काम है
तबतक नाम है बरना दूर से सालम है..
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई भी हमें पहचान नहीं पाया,
कुछ अंधे थे और कुछ अंधेरे में थे.
---------------------------------------
---------------------------------------
ज्यादा ख्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे...
बस़ ज़िंदगी का अगला लम्हा
पिछले से बेहतरीन हो...
---------------------------------------
---------------------------------------
आप न चाहते हुए भी
ऐसे इंसान को इग्नोर करते हो,
जो आपके दिल के बहुत करीब होता है.. ❤️
---------------------------------------
---------------------------------------
इस शोर वाली दुनिया में तुम
एक सुकून का लम्हा हो ...
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है,
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए !!
---------------------------------------
---------------------------------------
दुआ का रंग नहीं होता..
मगर ये रंग ला आती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
सादगी तो देखो उन नजरो की हमसे
बचने की कोशिश मे बार बार हमे ही देखती है
---------------------------------------
---------------------------------------
बाहर की चुनौतियों से नहीं हम
अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते है |
---------------------------------------
---------------------------------------
ताकत और पैसा ज़िंदगी के फल है,
जबकि परिवार और मित्र ज़िंदगी की जड़ है.
---------------------------------------
---------------------------------------
अपनी ज़ुबान की ताक़त कभी भी अपने
माता-पिता पर मत आजमाओ जिन्होंने
तुम्हे बोलना सिखाया.
---------------------------------------
...Thank You...
0 Comments