![]() ![]() |
Jo Chala Gaya Use Jane De | Pooja Sonawane | Poetry |
इस काव्य ‘जो चला गया उसे जाने दे को G Talks के लेबल के तहत ‘पूजा सोनवाने’ ने लिखा और प्रस्तुत किया है।
*****
बहुत हसीन है उसके बगैर भी जिंदगी
बस तू इसे अपने तरीके से जीना सीख
जो चला गया है उसे जाने दे
तू बस मूव ऑन करना सीख
***
देख तेरे अंदर का इंसान तुझसे
बात करने को तरस रहा है
तू बस इसे वक्त देना सीख
खुद से ज्यादा तू खुद पर ऐतबार
करना सीख जो चला गया है
उसे जाने दे
तू बस मूव ऑन करना सीख
***
नहीं आएगा उसका रिप्लाई
तेरा मैसेज बस सीन करके छोड़ा
जायेगा तू जितना करीब जायेगा उसके
वो शख्स उतना ही नचाएगा तुझे
छोड़ दे उसकी गलियां
तू खुद के लिए जीना सीख
जो चला गया है उसे जाने दे
तू बस मूव ऑन करना सीख
***
उसके अकाउंट को स्टॉक करना बंद कर
दोस्तों से उसका हाल पूछना बंद कर
जो तेरा है वो तेरे पास चलके आएगा
तू शख्स के पीछे भागना बंद कर
देख खुशिया दरवाजे पर दस्तक
दे रही है तू ईन खुशियो को
पहचानना सीख जो चला गया है
उसे जाने दे तू बस मूव
ऑन करना सीख
***
इतना कमजोर मत बना इस दिल
को उस शख्स के लिए
जो तेरा कभी था ही नही
देख तेरे आस पास बरसात हो
रही है खुशियो की
जिसकी तुझे भनक तक नहीं
अरे वो खुश हैं और किसी के साथ
तू उसके बगैर खुश रहना सीख
जो चला गया है उसे जाने दे
तू बस मूव ऑन करना सीख
***
बहुत हसीन होगा वो हर एक पल
वो हर एक लम्हा
जो तू उसके बगैर गुजरेगा
दोस्तों के साथ परिवार के साथ
खुद के साथ भूल जाएगा तू
उसका साथ
शर्त बस यही है तू खुद से
मोहब्बत करना सीख
जो चला गया है उसे जाने दे
तू बस मूव ऑन करना सीख
*****
इस कविता के बारे में : इस काव्य 'जान मेरी बात समझ लो अँधेरा है'…
Kaun Kehta Hai Ladko Ki Zindagi Main Gum Nai Hota | Amritesh Jha | Poetry…
Kanha Ko Bebas Bna Gyi Wo | Poem By Kanha Kamboj | Trd Poetry इस…
राहत इंदौरी के बारे में :- राहत कुरैशी, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से…
इस कविता के बारे में : द रियलिस्टिक डाइस के लिए यह खूबसूरत कविता 'वो…
राहत इंदौरी के बारे में :- राहत कुरैशी, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से…