 |
Latest Missing You Sms | New Missing You Whatsapp Status |
---------------------------------------
वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया.
---------------------------------------
---------------------------------------
मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है,
बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो...
---------------------------------------
---------------------------------------
दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे
जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है..
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया ..
---------------------------------------
---------------------------------------
आज फिर याद आ रही है तुम्हारी,
खुद को संभालें या अश्कों को ❓
---------------------------------------
---------------------------------------
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है..
---------------------------------------
---------------------------------------
रिम झिम रिम झिम बरस रही है,
याद तुम्हारी कतरा कतरा..
---------------------------------------
---------------------------------------
बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही,
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
---------------------------------------
---------------------------------------
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
---------------------------------------
---------------------------------------
जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम..
---------------------------------------
---------------------------------------
मुझे अभी किसी ने याद किया क्या ❓
बहुत हिचकी आ रही है.
---------------------------------------
---------------------------------------
वफ़ा का नाम लेने से हमें
एक बेवफा की याद आती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ..
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी.
---------------------------------------
---------------------------------------
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.
---------------------------------------
---------------------------------------
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई..
---------------------------------------
---------------------------------------
बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन, ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता..
---------------------------------------
---------------------------------------
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने, याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
याद महबूब की और शिद्दत गर्मी की,
देखते हैं हमें कौन.. बीमार करता है..
---------------------------------------
---------------------------------------
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी..
---------------------------------------
---------------------------------------
महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है.
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है..
---------------------------------------
---------------------------------------
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते.
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते..
---------------------------------------
---------------------------------------
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना..
---------------------------------------
---------------------------------------
कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही.
---------------------------------------
---------------------------------------
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही..
---------------------------------------
---------------------------------------
आज भीगी है पलके किसी की याद में,
आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में.
---------------------------------------
---------------------------------------
ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर,
मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में..
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है..
---------------------------------------
---------------------------------------
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
बड़ी दिलचस्प है..तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल कभी पल-पल कभी हर पल..
---------------------------------------
---------------------------------------
सब के होते हुये भी तन्हाई मिलती है,
यादो में भी गम की परछाई मिलती है..
याद पर शायरी
---------------------------------------
---------------------------------------
आपकी नशीली यादों में डूबकर,
हमने इश्क की गहराई को समझा,
---------------------------------------
---------------------------------------
आप तो दे रहे थे धोखा और,
हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा..
---------------------------------------
---------------------------------------
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें,
याद में तेरी बरसती हैं आँखें.
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरे लिए ना सही, इनके लिए ही आ जाया करो,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करती हैं ये आँखें..
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी ने पूछा कौन याद आता है, अक्सर तन्हाई में,
हमने कहा कुछ पुराने रास्ते, खुलती ज़ुल्फे
और बस दो आँखें..
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया,
याद मुझे आई और बरस तू गया ..
---------------------------------------
---------------------------------------
वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को,
रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर..
---------------------------------------
---------------------------------------
मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मै खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ..
---------------------------------------
---------------------------------------
रात हुई जब शाम के बाद,
आई तेरी याद हर बात के बाद.
---------------------------------------
---------------------------------------
खामोश रहकर हमने भी देखा,
आवाज़ आई तेरी हर, सांस के बाद..
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ दिन तो तेरी यादें वापस ले ले,
मैं कई दिनों से सोया नहीं..
---------------------------------------
---------------------------------------
सर्द हवाएँ क्या चली फिज़ाओं में,
हर तरफ तेरी यादों की धुँध बिखर गई..
---------------------------------------
---------------------------------------
हवा की मौजो मे आज फिर गजब की नजाकत है,
जरुर आज उसने मुझे दिल से याद किया होगा..
---------------------------------------
---------------------------------------
तू याद रख,या ना रख,
तू याद है,ये याद रख..
---------------------------------------
---------------------------------------
कहाँ जा रहे हो तुम बिछड़ कर हमसे,
कौन सी जगह है जहां यादों से बच पाओगे..
---------------------------------------
---------------------------------------
कर कुछ मेरा भी इलाज
ऐ हकीम-ए-मोहब्बत.
---------------------------------------
---------------------------------------
जिस दिन याद आती है उसकी
सोया नहीँ जाता...
---------------------------------------
---------------------------------------
कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं,
मेरी आंखो से पूछ ले मेरी रात कैसे गुजरती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी,,
कमबख्त बढ़ती ही चली जा रही है..
---------------------------------------
---------------------------------------
दर्द में हम गाते है, लोगो को अपने नगमे हम सुनाते है
हम लिखते है तुम्हारी याद में और लोग
हमे शायर कह जाते है...
---------------------------------------
---------------------------------------
आज फिर मुमकिन नही कि, मैं सो जाऊँ;
यादें फिर बहुत आ रही हैं, नींदें उड़ाने वाली..
---------------------------------------
---------------------------------------
कभी तुम्हरी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है…
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है..
---------------------------------------
---------------------------------------
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम..
---------------------------------------
---------------------------------------
फ़िक्र ये थी कि शब-ए-हिज्र कटेगी कैसे,
लुत्फ़ ये है कि हमें याद न आया कोई..
---------------------------------------
---------------------------------------
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
---------------------------------------
---------------------------------------
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी..
---------------------------------------
---------------------------------------
हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते..
---------------------------------------
---------------------------------------
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
---------------------------------------
---------------------------------------
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
---------------------------------------
---------------------------------------
तन्हाई की सरहदे और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हे याद करके..
---------------------------------------
---------------------------------------
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई..
---------------------------------------
---------------------------------------
जब जब आता है यह बरसात का मौसम,
तेरी याद होती है साथ हरदम.
---------------------------------------
---------------------------------------
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने,
पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम..
---------------------------------------
---------------------------------------
वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया,
याद मुझको वो आई और बरस तू गया..
---------------------------------------
---------------------------------------
कहीं फिसल न जाऊं तेरे खायलो में चलते चलते.
अपनी यादों को रोको.
मेरे शहर में बारिश हो रही है..
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं ताउम्र हिचकियों में गुज़ार सकता हूँ,
जानम बशर्ते तुम याद किया करो..
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास.
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको..
---------------------------------------
---------------------------------------
सब के होते हुये भी तन्हाई मिलती है,
यादो में भी गम की परछाई मिलती है,
---------------------------------------
---------------------------------------
जितनी भी दुआं करते है किसी को पाने की,
उतनी ही उनसे बेवफाई मिलती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
पाने से खोने का मज़ा और है,
बंद आँखों से देखने का मज़ा और है,
---------------------------------------
---------------------------------------
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने गजल,
यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है..
---------------------------------------
---------------------------------------
याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं..
याद शायरी
---------------------------------------
---------------------------------------
चली आती है तेरी याद रातो में अक्सर,
तुझे हो ना हो तेरी यादो को
जरूर मोहब्बत है मुझसे..
---------------------------------------
---------------------------------------
याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं..
याद पर शायरी
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मै खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ..
---------------------------------------
---------------------------------------
माना कि तुम गुफ़्तगू के फन में माहिर हो,
वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना..
---------------------------------------
---------------------------------------
मरना होता तो कबके मर गए होते,
तेरी यादों में हर रोज़ मरने का मज़ा ही कुछ अलग है ..
---------------------------------------
---------------------------------------
कौन चाहता है रिहा होना तेरी यादों से,
ये तो वो क़ैद है जो जान से ज़्यादा अजीज़ है..
---------------------------------------
---------------------------------------
काश तुम भी हो जाओ, तुम्हारी यादो की तरह,
न वक़्त देखो न बहाना, बस चली आओ..
---------------------------------------
---------------------------------------
वो बोली क्या अब भी हमारी याद आती है,
हमने भी हंसकर बोला अपनी बर्बादी
को कौन भूल सकता है.
---------------------------------------
---------------------------------------
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे..
---------------------------------------
---------------------------------------
उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की
उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं..
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते..
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी..
---------------------------------------
---------------------------------------
पहलू में रह के दिल ने दिया बड़ा फरेब
रखा है उसको याद, भुलाने के बाद भी..
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
याद करने की हमने हद कर दी मगर
भूल जाने में तुम भी कमाल रखते हो..
---------------------------------------
---------------------------------------
ये रात ये तनहाई और ये तेरी याद
मैं इश्क न करता तो कब का सो गया होता..
---------------------------------------
---------------------------------------
होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत
वो याद तो आते हैं मगर याद नहीं करते..
---------------------------------------
---------------------------------------
यादें बनकर जो रहते हो साथ मेरे,
तेरे इतने अहसान का सौ बार शुक्रिया..
---------------------------------------
---------------------------------------
इक तिरी याद का आलम कि बदलता ही नहीं
वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है..
---------------------------------------
---------------------------------------
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ ..
---------------------------------------
---------------------------------------
ना जाने लोग, खुद चले जाने के बाद;
अपनी यादों को, क्यूँ छोड़ जाते है..
---------------------------------------
... Thank You ...
0 Comments