टाटा स्टील को कोरस का अधिग्रहण करने के लिए, एक बड़े पैमाने पर भारत-केंद्रित समूह से एक वैश्विक व्यवसाय में टाटा को चालू करने के प्रयास में हासिल किया
..........
---------------------------------------
दूसरों की नकल करने वाले व्यक्ति थोड़े समय के
लिए सफलता तो प्राप्त कर सकते हैं
परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
केवल पैसा और शौहरत
कमाना ही काफी नहीं है,
---------------------------------------
---------------------------------------
जीवन में केवल अच्छी शैक्षिक योग्यता या
अच्छा कैरियर ही काफी नहीं है।
आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप एक
संतुलित और सफल जिंदगी जियें.
---------------------------------------
---------------------------------------
सब कुछ ठीक है, कभी कभी काम से छुट्टी लेना,
क्लास बंक करना, किसी एग्जाम में कम मार्क्स
लाना या छोटे भाई बहनों से कभी झगड़ना,
सब ठीक है, चलता है। जब हम जिंदगी के आखिरी
पड़ाव पे होंगे तो यही छोटी छोटी बातें हमें हँसाएंगी.
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई कम्प्यूटर नहीं, जीवन का मजा लीजिये
इसे हमेशा गंभीर नहीं बनाइये ।
---------------------------------------
---------------------------------------
हम लोग इस दुनियां में केवल एक मोबाइल के
रिचार्ज की तरह है जो अपनी वैलिडिटी के बाद
समाप्त हो जायेगा, हमारी भी वैलिडिटी है।
---------------------------------------
---------------------------------------
जीवन को इतना भी कठिन मत बनाइये
कि खुशियाँ आपसे दूर रहें।
---------------------------------------
---------------------------------------
दूसरे सफल लोगों से इस बात की प्रेरणा लेनी
चाहिए कि जब वह व्यक्ति सफल हो सकता है
तो मैं क्यों नहीं हो सकता हूं पर प्रेरणा लेते
समय आंखों को बंद नहीं कर लेना चाहिए
---------------------------------------
---------------------------------------
अपने जीवन की परिस्थितियों और
अपनी प्रतिभाओं के अनुसार अपने लिए अवसर
एवं चुनौतियों को चिन्हित करना चाहिए.
---------------------------------------
---------------------------------------
पेड़ काटने के पूर्व कुल्हाड़ी की धार देखने की
आवश्यकता होती है इसलिए जब आठ घंटे में
पेड़ काटना हो तो छः घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज
करने में लगाने पर सफलता प्राप्त
होने के अवसर बढ़ जाते हैं.
---------------------------------------
---------------------------------------
दुनिया में करोड़ो लोग मेहनत करते हैं
फिर भी सबको भिन्न-भिन्न परिणाम प्राप्त होते हैं.
इस सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है
इसलिए व्यक्ति को मेहनत करने के
तरीके में सुधार करना चाहिए
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं सही फैसले लेने में यकीन नहीं रखता,
बल्कि मैं फैसले लेकर उन्हें सही साबित करता हूँ
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी भी कार्य को निर्धारित समय सीमा में
ही पूरा करना चाहिए और वो ही कार्य करना
चाहिए जिसमें पूर्ण आनन्द की प्राप्ति हो
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर आपको तेज चलना है तो अकेले चलिए,
लेकिन अगर दूर तक चलना है तो साथ साथ चलिए
---------------------------------------
---------------------------------------
आपको अपनी प्राथमिकता तय करनी पड़ेगी कि
आपको अपनी जिन्दगी में क्या करना है.
---------------------------------------
---------------------------------------
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हम सब के पास समान अवसर हैं
कि हम अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकें
---------------------------------------
---------------------------------------
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उतार चढ़ाव बहुत जरुरी हैं,
क्यूंकि ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब “मृत्यु” होता है
---------------------------------------
---------------------------------------
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता,
लेकिन उसकी खुद की जंग ही उसे नष्ट कर देती है,
वैसे ही इंसान की खुद की मानसिकता और
सोच ही इंसान को नष्ट करती है
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए
लगातार कहता हूँ कि प्रश्न पूछें,
नए विचारों पर बात करें, नयी तकनीक और
नए आईडिया के बारें बेझिझक आगे आएं.
---------------------------------------
---------------------------------------
जो व्यक्ति बहुत सफल हैं मैं उनकी प्रसंशा करता हूँ।
लेकिन अगर वह सफलता लोगों के साथ निष्ठुरता
और क्रूरता से हासिल की है तो मैं उस व्यक्ति की
प्रसंशा तो कर सकता हूँ लेकिन इज्जत नहीं.
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं हमेशा भारत के भविष्य की क्षमता के बारे
में बहुत उत्साहित और विश्वस्त रहा हूँ,
मेरा मानना है कि यह महान क्षमताओं
वाला एक महान देश है.
---------------------------------------
---------------------------------------
जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं
होऊंगा वह दिन मेरे लिए एक दुखद दिन होगा.
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं कभी भी सही निर्णय लेने पर विश्वास नहीं करता।
मैं निर्णय ले कर, उसे सही साबित करने
में विश्वास करता हूं।
---------------------------------------
---------------------------------------
उन सारे पत्थरों को अपने पास रख लें,
जिसे लोग आप पर फेकते हैं
और उन पत्थरों का प्रयोग एक
मजबूत स्मारक बनाने में करे।
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर आप तेज चलना चाहते है तो अकेले चलिए
लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए।
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं उन लोगों की प्रसंशा करता हूं
जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वह सफलता
बहुत ज्यादा निर्ममता से हासिल हो तो मैं
उस व्यक्ति की प्रसंशा तो करूँगा लेकिन इज्जत नहीं।
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं भारत के भविष्य और इसकी क्षमता
को लेकर काफी आशान्वित हूं। यह बहुत
महान देश है। इसमें बहुत क्षमता हैं।
---------------------------------------
---------------------------------------
हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और
प्रतिभा होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को
अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।
---------------------------------------
---------------------------------------
हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए
कि अगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं?
परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के
मापदंड़ों पर खरा उतरता है तो उसे जरूर करे
लेकिन अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करे।
---------------------------------------
---------------------------------------
वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है,
कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है,
परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।
---------------------------------------
---------------------------------------
व्यक्ति को अपनी योग्यता और जीवन
की परिस्थितियों के अनुसार अवसर एवं
चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए।
---------------------------------------
---------------------------------------
विश्व के करोड़ों लोग मेहनत करते है
लेकिन सबको इसका फल अलग-अलग प्राप्त होता हैं।
इन सब के लिए मेहनत जिम्मेदार हैं।
इसलिए मेहनत से मत भागीए,
मेहनत करने के तरीको में सुधार लाइए।
---------------------------------------
---------------------------------------
किसी भी कार्य को पूर्ण करने की
समय-सीमा होनी चाहिए और वे ही कार्य करना
चाहिए जिसे करने में आनंद आता हो।
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरे पास दो या तीन कारें हैं जो मुझे पसंद हैं,
लेकिन आज, प्रभावशाली होने के मामले में
फेरारी सबसे अच्छी कार है जो मैंने चलाई है।
---------------------------------------
---------------------------------------
यदि ये सार्वजानिक जांच की कसौटी पर
खरा उतरता है तो इसे करो…अगर ये ये
सार्वजानिक जांच की कसौटी पर खरा
नहीं उतरता है तो इसे मत करो।
---------------------------------------
---------------------------------------
ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने
के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा।
लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना
चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।
---------------------------------------
---------------------------------------
बिजनेस को अपनी कम्पनी के हितों से
आगे बढ़कर उन समुदायों तक जाना
चाहिए जिसे वे सर्व करते हैं।
---------------------------------------
---------------------------------------
मैं उन लोगों कि प्रशंसा करता हूँ
जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वो सफलता
बहुत बेरहमी से हासिल की गयी है तो
मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा करता हूँ पर
मैं उसकी इज्ज़त नहीं कर सकता।
---------------------------------------
---------------------------------------
उन पत्थरों को उठाइए जो लोग
आप पर फेंकते हैं और उनका इस्तेमाल कर
के एक स्मारक खड़ी कर दीजिये।
---------------------------------------
---------------------------------------
मैंने हमारी कम्पनी में ये बात भी रखी है
हमें बेबी स्टेप्स लेना छोड़ना होगा और
ग्लोबली सोचना शुरू करना होगा।
ये सचमुच मददगार लग रहा है।
---------------------------------------
... Thank You ...
0 Comments