 |
Dr. Rahat Indori - Aap Hindu Main Musalman Ye Isaai Wo Sikh |
राहत इंदौरी के बारे में :-
राहत कुरैशी, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से जाना जाता है, का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में रफतुल्लाह कुरैशी, कपड़ा मिल मजदूर और उनकी पत्नी मकबूल उन निसा बेगम के यहाँ हुआ था। वह उनका चौथा बच्चा था।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर से की जहाँ से उन्होंने अपनी हायर सेकंडरी पूरी की। उन्होंने 1973 में इस्लामिया करीमिया कॉलेज,
इंदौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1975 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल (मध्य प्रदेश) से उर्दू साहित्य में एमए पास किया। रहत को पीएच.डी. उर्दू साहित्य में उर्दू मुख्य मुशायरा शीर्षक से 1985 में मध्य प्रदेश के भोज विश्वविद्यालय से।
..........
---------------------------------------
Aaj hum dono ko fursat hai
chalo ishq karein
Ishq dono ki zarurat hai
chalo ishq karein
------
Isme nuksaan ka khatra hi
nahi rehta hai
Ye munaafe ki tijarat hai
chalo ishq karein
------
Ye mehekti ye thirakti ye
chamakti duniya
Ishq walo ki badaulat hai
chalo ishq karein
------
Aap Hindu Main Musalman Ye
Isaai Wo Sikh
Yaar chodo ye siyasat hai
chalo ishq karein
---------------------------------------
..........
---------------------------------------
आज हम दोनों को फुर्सत है चलो इश्क़ करें
इश्क़ दोनों की ज़रूरत है चलो इश्क़ करें
------
इसमें नुक्सान का खतरा ही नहीं रहता है
ये मुनाफे की तिजारत है चलो इश्क़ करें
------
ये महेक्ति ये थिरकती ये चमकती दुनिया
इश्क़ वालो की बदौलत है चलो इश्क़ करें
------
आप हिन्दू मैं मुस्लमान ये ईसाई वो सिख
यार छोड़ो ये सियासत है चलो इश्क़ करें
---------------------------------------
( Disclaimer: The Orignal Copyright Of this Content Is Belong to the Respective Writer )
0 Comments