The Status Which You Are Waiting For
Hamare Bich Koi Tisra Aaya Hi Kyu | Goonj Chand | Poetry | G Talks
 |
Hamare Bich Koi Tisra Aaya Hi Kyu | Goonj Chand | Poetry | G Talks |
इस कविता के बारे में :
इस काव्य 'हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ' को G Talks के लेबल के तहत 'गूँज चाँद' ने लिखा और प्रस्तुत किया है।
*****
मुझे खुद से दूर कर
किसी और को दिल में बसाया ही क्यूँ
और अब यह तू ही सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
वो तेरी पहली जैसी बात नहीं वो तेरी
पहली सी शरारतें वो तेरा पहला सा प्यार
जो सिर्फ मेरे लिए हुआ करता था आज
उसे तूने किसी ग़ैर प़र लुटाया ही क्यूँ
और अब यह तू ही सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
वो जब मैं भीड़ हूँ मेरे कंधे पर हाथ
रख मुझे अपना बताना और गुस्से के बहाने
अपनी सारी बातें मनवाना फिर आज
किसी ग़ैर को तूने अपना बताया ही क्यूँ
और यह तू ही सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
वो रातें जब घंटों फोन पर बातें होती थी
और हसीन तेरे साथ मेरी हर मुलाकातें
होती थी आज मुझे सुला कर किसी और
को फोन मिलाया ही क्यूँ
और य़ह तू भी सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
ना तू ये सब करता ना हम कहीं
ओर दिल लगाते तुझसे शादी करते तो
उम्र भर निभाते पर तूने मेरे बिना अपना
घर बसाया ही क्यूँ और अब यह तू ही सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
अब हो गया है तू अकेला तुझे फिर
वापिस आना हैं और अब मेरे साथ तुझे
अपनी जिंदगी का हर सपना सजाना है
हमारी ही जिंदगी में ये अजीब सा मोड़
आया ही क्यूँ और अब यह तू भी सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
***
मुझे खुद से दूर करके किसी और
को दिल में बसाया ही क्यूँ
और अब यह तू ही सोच
हमारे बीच कोई तीसरा आया ही क्यूँ
*****
सुनिए इस कविता का ऑडियो वर्शन
( Use UC Browser For Better Audio Experience )
*****
... Thank You ...
( Disclaimer: The Orignal Copyright Of this Content Is Belong to the Respective Writer )
0 Comments