 |
Tu Mera Ex Hone Wala Hai | Goonj Chand | Poetry |
इस कविता के बारे में :
इस काव्य 'तू मेरा EX होने वाला है' को G Talks के लेबल के तहत 'गूँज चाँद' ने लिखा और प्रस्तुत किया है।
*****
तेरा नंबर मेरी कांटेक्ट लिस्ट से
अब कही खोने वाला है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
***
अपना ये बिजी रहने वाला बहाना
अब किसी और को बताना
और अपनी कांटेक्ट लिस्ट से
अब तू मुझे भी हटाना
***
कियुँकि आज नहीं तो कल तू गलती से
मुझे कॉल बैक करने वाला है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
***
तेरा नंबर मेरी कांटेक्ट लिस्ट से
अब कही खोने वाला है
और मुझे लगता है
तू मेरा EX होने वाला है
***
मेरी बाते अब तुझे काटो सी चुभती है
और लोगो के आगे बस
मेरी गलतिया खुलती है
अब मेरी ज़िन्दगी से तेरा वजूद कही
खोने वाला है और मुझे लगता है
तू मेरा EX होने वाला है
***
प्यार नहीं था शायद अट्रैक्शन था तुझे
ये बात थी तो पहले ही बता देता मुझे
तेरे ये अट्रैक्शन के चक्कर में न
मुझे डिप्रेशन होने वाला है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
***
पहले हम हर संडे कही न
कही घूमने जाते थे
तुम घंटो साथ रहकर भी फ़ोन
को हाथ नहीं लगते थे
अब तुम्हारे पास बिजी रहने का
रोज़ नया बहाना है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
***
पहले मेरे FB के हर पोस्ट पे
तेरा लिखे होता था
और मेरे उठने से पहले मैसेज
में तेरा Hi होता था पर
अब तो तू FB, Insta, Whatsapp,
हर जगह से हाईड होने वाला है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
***
तेरा नंबर मेरी कांटेक्ट लिस्ट से
अब कही खोने वाला है
और मुझे लगता है तू
मेरा EX होने वाला है
*****
सुनिए इस कविता का ऑडियो वर्शन
( Use UC Browser For Better Audio Experience )
*****
... Thank You ...
( Disclaimer: The Orignal Copyright Of this Content Is Belong to the Respective Writer )
0 Comments