 |
Romantic Love Quotes | Romantic Shayari In Hindi |
---------------------------------------
आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.
---------------------------------------
---------------------------------------
बेवजह हम वजह ढूनडते है तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझी नही है प्यास इन होतो की अभी,
ना जाने कब मिलेगा सुकून मेरे पयमानए को..
---------------------------------------
romantic shayari
---------------------------------------
होते अगर पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बहो में मोहब्बत करते.
देखते तेरी आँखो में नींद का खुमार,
अपनी खोई हुई नींदो की शिकायत करते.
---------------------------------------
---------------------------------------
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है
उसपे शबाब का रंग गहरा है
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे तभी
तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं
एक पल की भी जुदाई मुद्दत सी लगती हैं
पहले नही सूचा था आब सूचने लगे हैं
जिंदगी मे हर पल तेरी जररूरत सी लगती हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
एक सपने की तरह तुझे सज़ा के रखूं,
चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं..
मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही,
वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं ..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी खामोशी मेरी आदत है,
इन दूरियों में भी मेरी चाहत है,
मेरी ज़िंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है ...!
---------------------------------------
---------------------------------------
गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुश्बू मुज़मे बसा गयी हो तुम,
ज़िंदगी है क्या तेरी चहत के सिवा,
यह केसा ख्वाब आँखो को दिखा गयी हो तुम
---------------------------------------
---------------------------------------
आँखों में ना हुमको ढूँड़ो सनम दिल में हम बस जाएँगे!
तमन्ना है अगर मिलने की तो..
बंद आँखों में भी हम नज़र आएँगे!
---------------------------------------
romantic quotes
---------------------------------------
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
जूबा खोलू तो लब पर तेरा नाम आए.
तुम हे क्यू पसंद आए मेरे दिल को क्या मालूम,
जब नज़रो के सामने हसीन तमाम आए.
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर ज़िंदगी मे जुदाई ना होती तो कभी
किसी की याद आई ना होती साथ ही
गुज़रता हर लम्हा तो शायद
रिश्तों मे यह गहराई ना होती..
---------------------------------------
---------------------------------------
रोम-रोम मे हमारे वो बसे है,
नज़रे हमारी और चहरा उनका है,
हर साँस मे हमारी वो बसे है,
धड़कने हमारी और दिल उनका है.
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
बनके अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में,
इन यादों के लम्हों को मिटाएँगे नही,
अगर याद रखना फ़ितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलाएँगे नही.
---------------------------------------
---------------------------------------
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है.
---------------------------------------
---------------------------------------
और कुछ ना होगा मुस्कुराने से दो पल
को तबीयत बहाल जाएगी तुम बैठो
पहलू मे आ के मेरे मौसम की
रंगत बदल जाएगी.
---------------------------------------
---------------------------------------
यादों की नज़रें तुम पे हैं,
फूलों की महेक तुमसे हैं,
चाहत की साँस तेरे लिए,
हरपल की शायरी भी तेरे लिए,
---------------------------------------
romantic love quotes
---------------------------------------
तू साथ मेरे है,तू पास मेरे है,
जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं.
इस दिल की खातिर तू पास है मेरे,
जाने क्या क्या इस दिल में,अरमान तेरे हैं.
---------------------------------------
---------------------------------------
बागों मे बहार फूलों से ही आती है
फूलों मे मिठास सहेद से ही आती है पर आती है
खुशबू तब ही जब उसे महसूस करने की चाहत होती है
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी धड़कनो मे छुपी एक आवाज़ है,
तेरे लिए हर एक नया गीत पर नया साज़ है,
अब तो बस ये हाल है,जब भी सोचा तेरा ख्याल है,
जब भी देखता हूँ आईना नज़र आता तेरा अंदाज है.
---------------------------------------
---------------------------------------
बेक़रार दिल इस तरहा मिले जिस तरहा
कभी हम जुदा न थे तुम भी खो गये,
हम भी खो गये एक राह पर चलके
दो क़दम वक़्त ने किया
---------------------------------------
---------------------------------------
मैने होठो से कुछ भी कहा नही और,
तुम्हे लगा के मैने कभी प्यार किया ही नही.
मैने हमेशा तुम्हारी खुशी चाही पर,
तुमने तो मुझे कभी समझा ही नही.
---------------------------------------
---------------------------------------
कोशिश होनी चाहिए, किसी को याद
करने की लम्हा तो अपने आप मिल जाएगा ,
वक़्त होना चाहिए, किसी से मिलने
का बहाना तो अपने आप मिल जाएगा .
---------------------------------------
---------------------------------------
हसरत है सिर्फ़ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाईश नही इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसरत बनाने की
---------------------------------------
---------------------------------------
गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुश्बू मुज़मे बसा गयी हो तुम,
ज़िंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
यह कैसा खाव्ब आँखो को दिखा गयी हो तुम
---------------------------------------
---------------------------------------
उठाते है जब यह हाथ दुआ को,
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है..
तुम हमें भुला भी दो तो क्या,
हम तो तुम्हे हर पल याद करते है..
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
तेरी सूरत से किसी की नहीं मिलती सूरत
हम जहाँ में तिरी तस्वीर लिए फिरते हैं
---------------------------------------
---------------------------------------
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता!
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
---------------------------------------
---------------------------------------
अजीब खेल है ये मोहब्बत का;
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला!
---------------------------------------
---------------------------------------
अजीब नशा है होशियार रहना चाहता हूँ;
मैं उस के ख़्वाब में बेदार रहना चाहता हूँ;
ये मौज-ए-ताज़ा मेरी तिश्नगी का वहम सही;
मैं इस सराब में सरशार रहना चाहता हूँ।
---------------------------------------
---------------------------------------
अब आएं या न आएं इधर पूछते चलो;
क्या चाहती है उनकी नज़र पूछते चलो;
हम से अगर है तर्क-ए-ताल्लुक तो क्या हुआ;
यारो कोई तो उनकी ख़बर पूछते चलो।
---------------------------------------
---------------------------------------
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है;
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है;
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे;
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
---------------------------------------
---------------------------------------
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है;
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है;
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल;
पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है।
---------------------------------------
---------------------------------------
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
---------------------------------------
---------------------------------------
इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं!
---------------------------------------
romantic shayari in hindi
---------------------------------------
इश्क है वही जो हो एक तरफा;
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है;
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ;
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
---------------------------------------
---------------------------------------
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी;
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी!
---------------------------------------
---------------------------------------
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत;
हमारी खता यह माफ़ करना;
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी;
तुम प्यार को बदनाम मत करना।
---------------------------------------
---------------------------------------
कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते;
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते;
मुलाक़ात हो न हो, अय मेरे यार;
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते।
---------------------------------------
---------------------------------------
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
---------------------------------------
---------------------------------------
रे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
---------------------------------------
---------------------------------------
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे
अपने दिल की बात..
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
ये आलम शौक़ का देखा न जाये,
वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये,
ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा,
कि तेरा देखना देखा ना जाये।
---------------------------------------
---------------------------------------
गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती,
तो बस मैं होता..तुम होती..
और सारी रात बरसात होती ।
---------------------------------------
romantic love shayari
---------------------------------------
सुर्ख गुलाब सी तुम हो,
जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार,
पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।
---------------------------------------
---------------------------------------
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं;
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
---------------------------------------
---------------------------------------
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और
जागते-जागते सोना इश्क है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं
होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं
होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ
सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा
तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा
पंसद था बस आपका साथ
वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा तू
जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर क्यूं
और किसी को सोच के गुनहा करूंगा !!
---------------------------------------
---------------------------------------
सुना है वो जाते हुए कह गए है कि
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर
लें हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे !!
---------------------------------------
---------------------------------------
कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं
न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को
क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए तुम रोती हो
मुझे रूलाने के लिए तुम एक बार रुठ
कर देखो मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है
प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है
मिलने की तो बहुत चाहत है
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
इस तरह अपनी आँखे मटकाओ मत तुम्हारे
प्यार में पागल हु भटकाओ मत अगर तुम नहीं
मिले तो मर जाऊँगा मैं इस
तरह मुझे यूँ तडपाओ मत !!
---------------------------------------
---------------------------------------
प्यार हद से बढ़ जाए तो सजा देता है ये
और बात है की जन्नत का मजा देता है साथी
मनचाहा मिल जाए तो कहना ही क्या वो
जुदा हो जाए तो खाक में मिला देता है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तुमने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे
तेरे आंसू मेरी आँखों से निकल सकते थे
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे !!
---------------------------------------
---------------------------------------
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है
कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह एहसास है
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने!
तेरे ही मंदिर में तेरी ही मस्जिद में
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते हैं!
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!
---------------------------------------
---------------------------------------
कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है खुशियां
मैं सारी उस पर लुटा दूँ कब आएगा वो
चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
ये चांदनी रात बड़ी देर के बाद आयी;
ये हसीं मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी;
आज आये हैं वो मिलने को बड़ी देर के बाद;
आज की ये रात बड़ी देर के बाद आयी
---------------------------------------
romantic shayari on love in hindi
---------------------------------------
गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता,
चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से,
वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता…
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है,
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत,
की दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!
---------------------------------------
---------------------------------------
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
इतना चाहूँ मैं तुम्हे की तू हर रिश्ता भूल जाये,
और सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं !!
---------------------------------------
---------------------------------------
पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके,
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके,
हमने उन्हे दिल में बसाया है इस कदर की,
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके !!
---------------------------------------
---------------------------------------
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा की हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया !!
---------------------------------------
---------------------------------------
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ में,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!
---------------------------------------
... Thank You ...
0 Comments