 |
Kiyu Mujhe Chodkar Tumhare Paas PUBG Ke Liye Wqat Hai |
इस कविता के बारे में :
इस काव्य 'कियु मुझे छोड़कर तुम्हारे पास PUBG के लिए वक़त है' को G-talks के लेबल के तहत गूँज चाँद ने लिखा और प्रस्तुत किया है।
*****
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो न दिखाई देता है
न सुनाई देता है जिसमे प्यार के
नाम पर सिर्फ साथ रहना
और साथ खाना ही दिखाई देता है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे शर्ते है,
लड़ाई है,रुस्वाई है
क्या अपनी मर्ज़ी से तुमने मेरे साथ
कोई पिक खिचवाई है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसका
मुझे कभी एहसास नहीं होता
और पास होते हुए भी तू मेरे पास नहीं होता
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे जिस्म
तो साथ है पर रूह साथ नहीं
और कियु इस प्यार में प्यार
वाली कोई बात नहीं
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ
मेरे लिए ही इतना सख्त है
कियूं मुझे छोड़ कर तुम्हारे
पास PUBG तक के लिए वक़्त है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो दुनिया
के डर से सिमट सा जता है
और बताओ तो ज़रा वो लम्हा जब
बेवजह तुम्हे मुझ पर प्यार आता है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे में
I love you too सुनना चाहती हूँ
और कभी तो तुम्हारे मूह से खुद
I love you सुनना चाहती हूँ
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे तुमसे
मेरे बालो को कभी सवारा नहीं जता
और मेरे बिना कहे मुझे गले
से लगाया नहीं जता
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे
चुभन ही चुभन है
और कियु हो रही ईस रिश्ते
में मुझे अब घुटन है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो अपने
प्यार को इतना तड़पता है
और तुम्हारा ये नज़र अंदाज़ करना
मुझसे अब सहा नहीं जता है
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे तुम
कह देते हो तुम्हे प्यार जाताना नहीं आता
पर सच तो यह है की शायद तुम्हे
प्यार निभाना नहीं आता
***
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमे प्यार
जाताना इतना मुश्किल है
आखिर कियु तुम्हारा
दिल इतना बुज़दिल है
*****
... Thank You ...
( Disclaimer: The Orignal Copyright Of this Content Is Belong to the Respective Writer )
0 Comments