 |
Good Night Quotes | Good Night Message 2020 |
---------------------------------------
दूर आसमान में चाँद शर्माया है,
फ़िज़ाओं में भी चाँदनी का रंग छाया है,
खामोश न रहो अब तो मुस्कुरा दो,
आपकी मुस्कान देखने ये रात का समय आया है।
शुभ रात्रि!
---------------------------------------
---------------------------------------
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
आँखे बंद कर जब सोने लगो आप,
तो बंद आँखों में भी सामने आपके हसीन नज़ारा हो।
शुभ रात्रि!
---------------------------------------
Tip: To Copy Status, Tap & Hold On The Status
---------------------------------------
सूरज ने झपकी पलक और ढल गयी शाम,
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ,
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को
शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ।
शुभ रात्रि!
---------------------------------------
good night quotes
---------------------------------------
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
शुभ रात्रि!
---------------------------------------
---------------------------------------
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम।
शुभ रात्रि!
---------------------------------------
---------------------------------------
Ho Mubarak Apko Ye Suhani Raat,
Mile Khwabo Me Bhi Khuda Ka Saath,
Khule Jab Apki Aankhe To,
Dhero Khushiya Ho Apke Saath..
Shubh Ratri
---------------------------------------
---------------------------------------
Raat jab kisi ki yaad sataye,
Hawa jab baalon ko sehlaaye,
Kar lo aankhe band aur so jao,
Kya pata jis ka hai khayal
wo khwabon mein aa jaaye...
---------------------------------------
good night message
---------------------------------------
होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए ,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का ,
कि शायद सपने में मुलाकात हो जाये .
Good Night Sweetheart
---------------------------------------
---------------------------------------
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है ,
तब है लबों से ये बात निकाल आ जाती है.
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें ,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है .
Good Night
---------------------------------------
0 Comments