Raksha Bandhan Status | Whatsapp Status
 |
Raksha Bandhan Status | Whatsapp Status 2019 |
* रक्षा बंधन क्या हैं , आईये जानें
रक्षाबन्धन एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं।
* रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है।
राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है।
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है।
राखी सामान्यतः बहनें भाई को ही बाँधती हैं परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बंधियों (जैसे पुत्री द्वारा पिता को) भी बाँधी जाती है। कभी-कभी सार्वजनिक रूप से किसी नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी राखी बाँधी जाती है।
रक्षाबंधन के दिन बाजार मे कई सारे उपहार बिकते है, उपहार और नए कपड़े खरीदने के लिए बाज़ार मे लोगों की सुबह से शाम तक भीड होती है। घर मे मेहमानों का आना जाना रहता है। रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है।
रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है, इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है और राखी, उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है।
अब तो प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षों को राखी बाँधने की परम्परा भी प्रारम्भ हो गयी है। हिन्दुस्तान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुष सदस्य परस्पर भाईचारे के लिये एक दूसरे को भगवा रंग की राखी बाँधते हैं। हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय कर्मकाण्डी पण्डित या आचार्य संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण करते हैं,
जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है। भविष्यपुराण के अनुसार इन्द्राणी द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र के हाथों बांधते हुए निम्नलिखित स्वस्तिवाचन किया
* यह श्लोक रक्षाबन्धन का अभीष्ट मन्त्र है -
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
* इस श्लोक का हिन्दी भावार्थ है -
"जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बाँधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुझे बाँधता हूँ। हे रक्षे (राखी)! तुम अडिग रहना (तू अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हो।
" Raksha Bandhan Whatsapp Status "
......
वो बचपन की शरारतें, वो झूलो पर खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड़ प्यार
पर एक चीज़ और है जो इन सब मे ख़ास हैं
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रखी का त्यौहार है
हर तरफ खुशियो की बौछार है
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है
राखी कर देती है सारे गिले शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर
मेरी बहन,
आसमान पर जितने सितारे हैं उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नजर न लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी
ए रख मेरी दुआओं मे असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियो से भरा रहे
फ़ूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी
जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी
मुस्काती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
यह दुआ हैं हर पल खुदा से हमारी
कुछ मेरे पास है तेरे सुकून के खातिर, ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Raksha Bandhan Status | Whatsapp Status
सबसे अलग है बहन मेरी सबसे प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहां मे,
मेरे लिए तो खुशियो से भी अनमोल हैं बहन मेरी,
आज दिन बहुत ख़ास हैं बहन के लिए।
साथ पले साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन मे प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने,
आया ये रखी का त्योहार।
मरने से पहले ही मुझको पूरा
चुकाना है
क्युकी बहन तेरी राखी का
कर्ज चुकाना है।
रक्षा का यह वचन हर हाल मे निभाना हैं
पुकारे जब भी बहिन तो दोड़ चले आना हैं।
फ़ूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारो मे मेरी बहना है,
सारी उम्र हमे संग रहना है।
भाई की कलाई पर राखी बांधती है,बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना।
जीवन में उल्लास रहे,
दुखों से न हो सामना रखी के त्यौहार पर
तेरे भाई की यही मनोकामना।
फ़ूलों का तारों का सबका कहना है,
दुनिया मे सबसे अच्छे मेरे भैया हैं।
Raksha Bandhan Status | Whatsapp Status
मैं आपको बहुत ज्यादा याद करता हूँ
क्युकी आप अमेरिका मे बहुत दूर है
मेरे प्यार और आर्शीवाद और प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
और तुम जियो हजारों साल
On this rakshabandhan
bhaiya make me माला माल।
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,
कभी मुझ से झगड़ती है
लेकिन बिना कहे मेरी हर बात को समझने का
हुनर भी मेरी बहन ही रखती हैं।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा हैं
जिस पर दुनिया का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भैया मेरा है।
खुश किस्मत होती हैं वो बहने जिसके
सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते मे प्यार होता है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरीयो से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
एक बहन का प्यार किसी भी
भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत है,
सब ख़र्च हो जाता है पर प्यार के वह खजाने याद रहते हैं।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगों उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी के त्योहार है भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
रिश्तों मे रुपयो का दखल अब आए न,
क्या दिया क्या पाया अब मन भरमाये न,
प्यार से बड़ा जग मे और कुछ नहीं हैं होता,
बहना की भाई और भाई को बहना कभीं भुलाए न।
रेशम के धागों का हैं यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली ओर चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख इसे छलक उठी आंखे ओर भर आया मन।
Raksha Bandhan Status | Whatsapp Status
आज का दिन बहुत ख़ास हैं,
बहना के लिये बहुत कुछ मेरे पास हैं,
तेरे सुकून की ख़ातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास हैं ।
खुशियो की वजह हैं,
खुशिया इसी से पास हैं,
रेशम के धागे से बंधा,
ये रिश्ता खास हैं।
चंदन की लकड़ी, फ़ूलों का हार,
अगस्त का महीना, सावन की फुहार,
भैया की कलाई, बहन का प्यार,
मुबारक हों आपकों रक्षा बंधन का त्यौहार।
1 Comments
ReplyDeleteAwesome post keep it up. I like your post you work well. Entire post really Awesome! Thank you for all the hard work you put into it. It's really shows. i read you all post i love to read your post and you work well.raksha bandhan images || raksha bandhan quotes || raksha bandhan status