The Status Which You Are Waiting For
Best Dard Status | Sorrow Status | Painful Whatsapp Status In Hindi
Best Dard Whatsapp Status In Hindi
 |
Best Dard Status In Hindi |
......
वो कहते हैं बता तेरा दर्द कैसे समझूँ ऐ सनम,
मैंने कहा इश्क़ कर बहुत कर और करके हार जा।
मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो मेरे दिल का दर्द हो या मेरी आँखों का पानी।
एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया
बस यूँ ही लिखता हूँ वजह क्या होगी,
राहत ज़रा सी.... आदत ज़रा सी... ।
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,
वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते।
Best Dard Whatsapp Status In Hindi
किसी से न करेंगे प्यार इस तरह,
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह.
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन
तुम में जान तो हमारी बस्ती है
जब सीना ग़म से भोजल हो और याद किसी की आती हो..
तब कमरे में बंद हो जाना और चुपके चुपके रो लेना...
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार....
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है......
समझाया था मैंने उसे की वो ही मेरी ज़िन्दगी है...
चला गया मुझे छोड़ के ये जानते हुए की वो ही मेरा सहारा था..
खामोश जुबां पर तल्खी आही जाती है,
दर्द अपनों ने दिया हो तो यह बातें आह ही जाती है...
मेरे दिल की दीवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथो में तकदीर हो मेरी
तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया
चलो कोई तो है जिसने हक से हमे धमकाया
तमाम जख्मो के साथ इसलिए जी रहा हूँ
की एक दिन वो मिलेगा जो मरहम लगाना जनता है
एक मुद्दत से चरागों की तरह जलती है
इन तरसती आँखों को बुझा दे कोई
तुझे मालूम ही होगा की मै तनहा जी नहीं सकता
मेरी आदत बदलने तक तो मेरे साथ रोक जाओ
तुझे झूठ बोलना भी मैंने सिखाया
तेरी हर बात को सच मान कर
Best Dard Whatsapp Status In Hindi
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की
मेरी फ़ितरत में नहीं, कि अपना ग़म बायाँ करूं
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूं तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी
मैंने सीखा है इन पत्थर की मूर्तियों से
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरूरी है
तुझको मेरी न मुझको तेरी खबर आएगी
ये ज़िन्दगी अब यूँ ही, दबे पाँव गुज़र जाएगी
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता
औकात नहीं थी इस दुनिया में किसी की जो हमारी कीमत लगा सकेलेकिन प्यार में पड़ गया आखिर,
और मुफ़्त में खुद बिक गया
अब भी ताजा है जख़्म सीने में, बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो जिंदा हैं तेरा साथ पाने को, वर्ना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते
किसी के ज़ख्म का मरहम, किसी के ग़म का इलाज
लोगो ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह
तुम्हारे जाने का ग़म ही कम नहीं यूं तो
तकलीफ़ और भी होती हैं जब लोग, मुझसे वजह पूछते हैं
मत तोल मोहब्बत मेरी अपनी दिल्लगी से
चाहत देखकर मेरी अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं
यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता ही नहीं था कि कीमत चेहरों की होती है
Best Dard Whatsapp Status In Hindi
याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं
साँसो का टूट जाना तो आमबात है
जहां अपने बदल जायें, मौत तो तब आती है
सहने की दर्द, इस तरह आदत सी हो गई
होते हैं जब सुकून में तो भी बैचेन रहते हैं
वकील कोई है....
जो हारा हुआ इश्क़ मुझे जीता दे
इतना भी मत रूठो मुझसे की तुझे
मनाने की उम्मीद ही ख़त्म हो जाए
मै ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू सिर्फ कीमत बता मुश्कुराने की
किसी को चाहने की तमन्ना हमे ले डूबी
समेटने की आरज़ू मेंबिखरते चले गाए
दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये!!
अब ना करूँगा अपने दर्द को बया किसी के सामने,
दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना…!!!
यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी…!
मुझें बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी
चाहें वों दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!!
अब ये न पूछना की..ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ,
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के,कुछ अपनी सुनाता हूँ,
दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
आँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर
Best Dard Whatsapp Status In Hindi
हस्ते गाते जी रहे थे हम,
पता नही क्यों दिल लगा बेठे और दर्द मिल गया
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी
जख्म का कोई निशां नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं।
आज उसने एक और दर्द दिया तो हमें याद आया…,
कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द खुदा से माँगे थे
बहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे
खुद रोने लग जाता था…….!!!
सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुना के,
मेरा भी कोई अपना होता तो मुझे भी नीद आ जाती..!
0 Comments