स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी
दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह
भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल
किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं।
15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने,
दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज
फहराया था। इस दिन को झंडा फहराने के समारोह, परेड और
सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है।
भारतीय इस दिन अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज
प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ
देशभक्ति प्रसारण देखते हैं,
देशभक्ति के गीत सुनते हैं।
15 August | Independence Day Quotes
......
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
Happy Independence Day
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
15 August | Independence Day Quotes
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
दुःख भरी भारत माँ को देखो
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 August | Independence Day Quotes
मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं, है
आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए, में जो जिए जाते हैं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
और वो जिया “वतन” के लिए ।
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे ||
जिन्दादिली है जिसकी पहचान.
15 August | Independence Day Quotes
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है।
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है,हम
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है, हम
नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि हमने क्या किया अपने देश के लिए
आज फिर सरहद पर खून बहा मेरी एक नींद के लिए।
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे।
चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले ||
जो जीता है …दूसरों के लिए,
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
Happy Independence Day
15 August | Independence Day Quotes
दुश्मन के घर में जो घुस के मारे ,
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे तो
हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
मेरे कन्धों पर दो सितारे,
आकाश में लाखो सितारों से बेहतर है।
भारतीय सेना जब तक सिमा पर है,
तब तक आप शांति से अपने घर पर रह सकते हैं
सात बार गिर कर भी उठना जानती है,
15 August | Independence Day Quotes
आतंकवादियों को माफ़ करना भगवान का काम है
पर भगवान् से उन्हें मिलवाना हमारा काम है।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो लाल हरे में मत बांटो,
दिलों की नफरत को निकालो वतन के इन
दुश्मनों को मारो ये देश है
खतरे में ए -मेरे -हमवतन भारत माँ के सम्मान को बचा लो।
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 August | Independence Day Quotes
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।
हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे या
फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे।
0 Comments