The Status Which You Are Waiting For
Shri Radha Krishna Status in Hindi 2020
Best Radha Krishna Status in Hindi 2020
 |
Shri Radha Krishna Status in Hindi 2019 |
-----
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
इस जगत में कन्हैया आपका इन्सान के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है !!
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!
प्रेम तो प्रेम होता है...जय श्री कृष्ण
राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम.
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम..
जय हो राधा श्याम !!
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !!
राधे-कृष्ण
क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बंद करू तो तेरा चेहरा,
आँख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा !!
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा !!
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !!
जय श्री कृष्णा
प्यार दो आत्माओ का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे..
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है !!
माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की..
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!
कान्हा तुझे खवाबो में पा कर दिल खो जाता है,
खुद को जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !!
ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना..
क्यूंकि पत्थर जब पानी में गिरता हगे तो अपने ही वजन से डूब जाता है !!
हे कान्हा..
तुम संग बीते वक़्त का मै कोई हिसाब नहीं रखती..
मै बस तुम्हे जीती हूँ, इससे आगे का कोई खवाब नहीं रखती !!
हरे कृष्णा हरे कृष्णा..
कृष्णा कृष्णा हरे हरे..
हरे राम हरे राम..
राम राम हरे हरे..
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना..
हम तेरी जन्नत की मोहताज नहीं,
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं !!
मैंने पूछा भगवान से..
कैसे करू तेरी पूजा. भगवान बोले..
तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी मुस्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा.. राधे राधे !!
प्यार सबको आजमाता है..
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों को मिलने वाला श्याम..
एक राधा को तरस जाता है !!
कृष्ण भक्ति की छाव में दुखो को भुलाओ..
सब मै प्रेम भक्ति से हरि गुण गाओ !!
जय श्री राधे कृष्णा__!!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं
जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है।
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।