The Status Which You Are Waiting For
Best Mahakal Status in Hindi 2020
Best Mahakal Status in Hindi 2020
 |
Best Mahakal Status in Hindi 2020 |
-----
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
जब भी महाकाल के दर पर जाते हैं
तो खाली हाथ लौट कर नहीं आते है।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो रुतवे मैं गुरुर तो होगा ही!!
महाकाल से शुरू और महाकाल पर खत्म होना चाहे मेरी दासता..!
महाकाल की भक्ति करना मेरी आदत है और आदत जरूरत है मेरी..!!
भले ही मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ खड़ा है..!
जब भी संकट आए मुझ पर, मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है!!
ना शिकवा तकदीर से है ना शिकायत अच्छी..!
महाकाल जिस भी हाल में रखे, समझ लो वो जिंदगी है अच्छी..!!
तन मन धन सब कुछ
तुझ में लगाना चाहते हैं
महाकाल तुम्हारी पहरेदारी में
जिंदगी बिताना चाहते हैं!!
तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,
मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर चांदनी रात दिवाली है!!
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है..
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!!
जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..!
जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है...!
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि
कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!!
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!!
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को
वहीं महाकाल का दास हूँ!!
0 Comments