Best Dosti Status In Hindi 2020
 |
Best Dosti Status In Hindi 2019 |
Tip: To Copy Or Share Status, Tap & Hold On The Status
-----
साथ जब भी ‘छोड़ना’ तो मुस्कुराकर छोड़ना मेरे दोस्तों
ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई.
लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये.
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज.गाड़ी धीरे चलाना
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले.
आगे स्कॉरपिओ में माल है.
ना GAADI ना BULLET ना ही रखे हथियार
एक है सीने में ‘जिगरा’ और दुसरे जिगरी YAAR
हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे और
आग आज भी लग जाती है
बस पत्थर की जगह हमारी DOSTI है.
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई EXPIRY DATE नहीं होती.
देख पगली...
मुझे यूँ WHATSAPP INSTAGRAM HIKE और
FACEBOOK पर मत तलाश किया करो
हम तो हमेशा अपने जिगरी दोस्तों के पास मिलते हैं.
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.
भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक ।
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है.
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले.
दिमाग पागल है और दोस्त दीवाने
AТТЇТUDЁ क्या होता है हमसे सीखेगा जमाना.
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है.
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं.
वो GLASS ही क्या जिसमे DRINK छूट जाये
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.
दोस्ती में लोग जान भी देते है
लेकिन अपनी जान का
MOBILE नंबर नहीं देते.
STATUS कि जरूरत ही नही..हम भाइयो
KE DP देखकर ही लोगों का BP HIGH हो जाता है.
TATA के पास “ कारों” की और मेरे
पास यारों की कोई कमी नहीं.
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता !
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !
मेरा स्टेटस सीँफ एक TRAILER है.
पूरी FILM देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी.
दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते.
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है.
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा.
हम गाँवो के छोरे हमे क्या पता FASHION क्या होता हे
TIME पर यारो का साथ मिल जाये यो
ही हमारे लिये सुख चैन होता है.
तुझे देखने वाले तो लाखो हैँ लेकिन..
मेरे भाई जो करोड़ो में एक है उनके सामने “तेरी” कोई औकात नही.
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया HUNDRED बार शुक्रिया BILLION बार शुक्रिया.
साथ जब भी ‘छोड़ना’ तो मुस्कुराकर छोड़ना मेरे दोस्तों
ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई.
आहिरों का बस यही अंदाज हे जब
आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे
भले ही मेरे दोस्त कम हैं
पर जितने भी हैं एटम बम हैं.
फर्क तो अपने-अपने सोच में है.. वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती.
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
जब भी कोई दोस्त पूछता है हमसें भाभी कैसी है
दिल❤ की “धड़कनें” रुक जाती हैं और जुबान पे
एक ही सवाल आता है कौन सी..?
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
पक्की तो { सड़क } 🛣 भी होती है.
किसी के हाथ👇 में हीरा💎 किसी के कान👂 में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं.
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.
हमारी यारी गणित के ZERO जैसी है
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे.
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले.
दोस्ती शब्द का ‘अर्थ’ बड़ा ही मस्त होता है ( दो+हस्ती )
जब दो हस्ती मिलती हैं तब दोस्ती होती है..
दिल❤ बड़ा कर💖 पगली
बाते तो मेरे कमीने DOST भी बड़ी👅 बड़ी कर लेते हैं.
अक्सर प्यार में दोस्ती कम🙁 हो जाती है दोस्तों
लेकिन दोस्तों का प्यार 💕कभी कम नहीं होता.
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं ।
तय तुम्हे करना हे कीआप कौन सी धुन पर नाचोगे..।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है.
लड़कियों से क्या दोस्ती करना
जो पल भर में छोड़ 🚫जाती है
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो
जो मरने 😴 के बाद भी कंधे पे ले जाते है.
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है.
यारी निभाते हैं जान देकर.
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना
कि तुम दिल से ❤ दोस्तों को ‘ भूल ‘ जाओ.
तुम STATUS की बात करते हो
हमारे तो दोस्त भी कमाल करते हैं.

मेरे पास तो कोई ऎसी लड़की भी नही हे
जिसे यारो के सामने छाती ठोककर कह सकु ये है तुम्हारी भाभी.
2 Comments
Nice article sir Friendship Status
ReplyDeletemaja aaya padke. pubg status
ReplyDelete