Evergreen Shayaris By Mirza Galib
 |
Evergreen Shayaris By Mirza Galib |
---------------------------------------
"आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक"
---------------------------------------
---------------------------------------
"उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है "
---------------------------------------
---------------------------------------
"रेख़्ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो 'ग़ालिब'
कहते हैं अगले ज़माने में कोई 'मीर' भी था "
---------------------------------------
---------------------------------------
"न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता"
---------------------------------------
---------------------------------------
"मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले"
---------------------------------------
---------------------------------------
"कोई मेरे दिल से पूछे तिरे तीर-ए-नीम-कश को
ये ख़लिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता"
---------------------------------------
---------------------------------------
"कहाँ मय-ख़ाने का दरवाज़ा 'ग़ालिब' और कहाँ वाइज़
पर इतना जानते हैं कल वो जाता था कि हम निकले"
---------------------------------------
---------------------------------------
"काबा किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
शर्म तुम को मगर नहीं आती"
---------------------------------------
---------------------------------------
"हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले"
---------------------------------------
---------------------------------------
"फिर तेरे कूचे को जाता है ख्याल
दिल -ऐ -ग़म गुस्ताख़ मगर याद आया
कोई वीरानी सी वीरानी है .
दश्त को देख के घर याद आया"
---------------------------------------
---------------------------------------
"मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी"
---------------------------------------
---------------------------------------
"तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने ग़ालिब
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे"
---------------------------------------
---------------------------------------
"बे-वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब
जिसे खुद से बढ़ कर चाहो वो रूलाता ज़रूर है"
---------------------------------------
---------------------------------------
"खुदा के वास्ते पर्दा न रुख्सार से उठा ज़ालिम
कहीं ऐसा न हो जहाँ भी वही काफिर सनम निकले"
---------------------------------------
---------------------------------------
"रेख़्ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो 'ग़ालिब'
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल "
---------------------------------------
---------------------------------------
"जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल"
---------------------------------------
---------------------------------------
... Thank You ...
3 Comments
ग़ालिब साहब की शायरी का लाज़वाब कलेक्शन Mirza Ghalib Shayari
ReplyDeleteशुक्रिया
DeleteVERY NICE शायरी हिंदी लव
ReplyDelete