Police Or Public Funny Jokes
एक औरत ने ट्राफिक सिग्नल तोड़ दिया…
Traffic Police : रूको…
औरत – मुझे जाने दो… मैं एक टीचर हूँ…
पुलिसवाला – हो हो हो…..
इस दिन के इंतजार में तो कई दिन से था…
चलो चलो… अब लिखो…. 100 बार….
“मैं कभी ट्राफिक सिग्नल नहीं तोड़ूंगी…”
????
😅😅😜😜😄😄
Police चोर से – तूम चोरी क्यों करते हो ???
चोर – आपके लिये…
आपके बच्चों के लिये….
आपके परिवार के लिये….
Police : क्या मतलब ???
चोर – हम चोरी न करें तो
जन्ता को और
सरकार को
आपकी जरूरत ही क्या है…
? ? ? ?
😂😂😅😅😄😄
मुझे फोन पर धमकियाँ दे रहे है…
Police : कौन धमकियाँ दे रहे है…?
.
.
.
ये कस्टमर केयर वाले…
बोलते है कि यदि बिल नहीं जमा करवाया तो…
काट देंगे….
? ? ? ?
😂😂😅😅😄😄
Police to चोर –
सोना किधर है ? जल्दी बता दें….
चोर –
अरे !
इतनी सारी जगह है…
कही भी सो जा….
? ? ? ?
😂😂😅😅😄😄
एक घर में चोरी होती है…
हवलदार उसका पीछा करता है…
Police Officer : तुमने चोर को पकड़ा ?
.
.
.
हवलदार – नहीं…. पर मैंने कुछ सबूत जुटायें है…
.
.
.
.
Police Officer : क्यां ?
.
.
.
हवलदार – फिंगर प्रीन्ट….
.
.
Police Officer : कहा हैं ?
.
.
.
.
.
हवलदार – मैंरे गालों पर….
? ? ? ?
😂😂😅😅😄😄
पुलिस वाला अपने बेटे से (गुस्से में) –
“इतने कम नंबर क्यों आये…
आज से तेरा, टी.वी. देखना, खेलना सब बंध…”
.
.
.
.
.
.
बेटा – “पापा ये लो 100 रू.
और बात को यहीं पे खतम करो…”
? ? ? ?
😜😜😂😂😂
संता बंता घबराते हुए पुलिस स्टेशन गए
संता – साहब एक लड़की ने हमारा एक्सीडेंट कर दिया
पुलिस – तुम क्या चला रहे थे ?
संता – हम मोटरसाइकिल पर थे
पुलिस – और लड़की ?
संता – लड़की तो पैदल जा रही थी
पुलिस – अबे तो लड़की ने तुम्हारा एक्सीडेंट कैसे कर दिया ?
संता – अरे नीचे वाली फोटो देखिये…..
पुलिस बेहोश
😅😅😂😂😄😄
लड़की ने ट्रेफिक लाइट क्रॉस कर दी
लड़की स्कूटी से कॉलेज जा रही थी
अचानक लड़की ने रेड लाइट क्रॉस कर दी
पुलिसवाला – स्कूटी रोक साइड में लगा
लड़की – जाने दो सर प्लीज
पुलिसवाला – रेड लाइट क्रॉस क्यों की ?
लड़की – गलती से हो गयी
पुलिसवाला – चल ठीक है हेलमेट उतारो
लड़की ने जैसे ही हेलमेट उतारा पुलिस वाले ने उसके सर का एक बाल उखाड़ लिया
लड़की – उई माँ ऐसा क्यों किया
पुलिसवाला – ताकि तू अब अपने दोस्तों से जाके ये ना बोल सके कि
“पुलिसवाला मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाया”
😅😅😂😂😄😄
संता पंजाब पुलिस में
संता पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया
चोर तालाब में नहा रहा था
संता – ओए क्या कर रहा है
चोर – तालाब में नंगा नहा रहा हूँ
संता –
.
.
.
.
साले जल्दी बाहर आकर कपड़े पहले ले
तेरी तलाशी लूंगा
😅😅😂😂😄😄
थानेदार बेहोश स्कूटी वाली लड़की
संता भागा हुआ सीधा थाने गया
संता – एक स्कूटी वाली लड़की ने मेरी साईकिल ठोक दी
थानेदार – लड़की की स्कूटी किस रंग की थी ?
संता –
.
.
.
.
मुझे क्या पता किस रंग की थी ,,,,,
जो लड़की स्कूटी चला रही थी …..
उसकी शर्ट के 2 बटन खुले थे ….
लाल लिपस्टिक लगा रखी थी …..
टाइट ब्लैक जींस पहन रखी थी ……..
और मेरा ध्यान तो साईकिल चलाने में था …..
मुझे क्या पता स्कूटी किस रंग की थी??
थानेदार बेहोश
😅😅😂😂😄😄
पार्क में एक लड़की के साथ
संता पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला – तुम यहाँ क्यों बैठे हो?
संता – जी हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाके बैठो
संता – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते
पुलिसवाला – क्यों ?
संता – क्यूंकि इसका पति नहीं मानेगा
😅😅😂😂😄😄
संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,
आपको मिलता है 500 rs का इनाम,
अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,
संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,
संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर ,
कुछ भी बकता रहता है ,
इंस्पेक्टर की हालत ख़राब ,
संता का बाप – मुझे पता था ,
चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,
इंस्पेक्टर बेहोश
0 Comments