Pappu Funny Jokes
पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की :
“मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” :-X
पप्पू :
“पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो गयी है”
😀😀😄😄😂😂
मास्टर – एक ऐसी औरत जो आज तक
कभी ना हँसी हो
उसे क्या कहेंगे ??
पप्पू -“हसीना”
पप्पू को “फंसाना” मत सीखाना
पप्पू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था
पप्पू – ले बापू कर दिया सैट
बापू – सुसरे बिजली तो अभी अायी ही नही
पप्पू – क्यूँ अब क्या अाग लग गयी
बापू – तार सही से फंसाया है ना ?
पप्पू –
.
.
.
.
लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं :)
फिर दे लात दे घूंसे
😂😂😂😂😂😄😄😄
पप्पू डॉक्टर के पास गया –
पप्पू – डॉक्टर साहब, जब मैं खड़े होकर फिर थोड़ा झुककर
अपनी दायीं टाँग मोड़ता हूँ तो दर्द होता है,
डॉक्टर – मतलब ?
पप्पू – फिर अपनी बायीं टाँग मोड़कर कमर सीधी करता हूँ,
तो भी दर्द होता है,
डॉक्टर – अबे तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो?
पप्पू – तो क्या अब मैं अपना “कच्छा” भी ना पहनूं :):)
डॉक्टर बेहोश :)
😂😂😄😄😅😅
जाड़े में एक लड़की बस स्टॉप पे खड़ी थी ,
पप्पू बाइक लेकर वहाँ से निकलता है ,
अचानक वापस आया , और लड़की से बोला-
मुझे पहचाना ?
लड़की (गुस्से से)- नहीं ,
पप्पू – क्या यार , अभी तो सामने से गया था ,
😄😄😅😂😂😅😅
पप्पू दुकानदार के पास गया ,
बोला – लाला जी मैं आपकी दुकान से मुर्गी का दाना खरीद के ले गया था ,
याद है ,
लाला जी – हाँ याद है ,
पप्पू – वो दाना एक दम बेकार निकला ,
लाला जी – क्यों ?
पप्पू – क्यों क्या , पिछले महीने खेत में डाला था ,
अभी तक एक भी मुर्गी पैदा नहीं हुई
😅😅😂😂😂😅😅
पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया ,
फोन पापा ने उठा लिया ,
पप्पू मन में बोला – हे भगवान ये कहाँ से आ गया ,
पापा – हेलो कौन बोल रहा है ?
पप्पू – मैं “कौन बनेगा करोड़पति ” से अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ ,
आपकी बेटी की सहेली मेरे सामने हॉट सीट पर बैठी है ,
अपनी बेटी को फ़ोन दीजिये सर ,
पापा ने जल्दी से फोन बेटी को दे दिया ,
पप्पू – सवाल ये है कि आज शाम तुम कहाँ मिलोगी ,
option A – मंदिर के पीछे ,
option B – कॉलेज में ,
option C – बाजार में ,
option D -मेरे घर पे ,
लड़की (शरमाकर)- option A ,
पप्पू – ok धन्यवाद ,
बापू खुशी से फूला नहीं समा रहा था ,
पप्पू rock
0 Comments