Baba Ramdev Funny Jokes
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है..
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये,
और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए!!
😂😂😅😅😀😀
कुछ नए मुहावरे –
1- अपने मुँह मियां मोदी होना ।
2- नौ दो माल्या हो जाना ।।
3- धोबी का आडवाणी ना घर का ना घाट का।
4- बेपेंदी का मुलायम होना
5-अमित शाह की दाढ़ी मे तिनका
6- काला अक्षर स्मृति ईरानी बराबर
7- मोदी के ढोल सुहाने
8- ना मामा से रामदेव मामा अच्छा
9- घर का भेदी राजनाथ ढाए
10- आ जेटली मुझे मार (G S T )
11- पप्पू क्या जाने सत्ता का स्वाद
😄😄😂😂😅😅
अभी यह अफवा कौन फैला रहा की…
रामदेव बाबा ही बचपन के मोगली है।
इसीलिए उन्हें जंगल की इतनी औशधि की जानकारी है।
बंता:
यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है,
इनको खाना कैसे है ?
संता:
एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं
😛😂😂😅😅
सुनार भाइयों से विनती है की
वो अपनी हड़ताल खत्म कर दे
और अपनी अपनी दूकान खोल ले
कहीं ऐसा न हो कल को रामदेव पतंजलि ज्वैलरी बाज़ार में उतार दे
😂😂😄😄😀😀
पति – आज दाल में बड़ी अजीब
गंध आ रही है
पत्नी – धनिया, पुदीना, काली मिर्च
डाल के बनाई है
पति (दाल खाके) – थू थू
धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी
पत्नी – अरे मुझे बाजार जाने का समय ही
नहीं मिला इसलिए मैंने…
“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया उसमे सारे गुण हैं
😂😂😄😄😅
करीना बाबा रामदेव के पास गयी
करीना – बाबा जी क्रीम लगा लगा के परेशान हूँ
रामदेव – कुछ और लगाओ
करीना – बाबा नहाने से पहले क्या लगाऊं ?
रामदेव – नहाने से पहले तो कुण्डी लगा ले बेटी
यही बहुत है
😂😂😄😄😀😀
एक लड़की सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी
पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ
बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो
लड़की – क्या करूँ बाबा मजा आता है
बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक
चलाना भूल जाओगी
लड़की – आप दो दिन फेसबुक चला लो
सारा योगा भूल जाओगे
लड़की – मुझे Jio का सिम दिला दो ना
लड़का – अरे दो चार दिन रुक जा
लड़की – क्यों
लड़का – बाबा रामदेव भी अपना सिम
निकालने वाले हैं
लड़की – उसमें क्या मिलेगा
लड़का – उसमें डाटा के साथ साथ आटा भी फ्री मिलेगा
😂😂😜😜😄😄
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया
मास्टर – पप्पू तुम्हारे दादाजी कहाँ हैं ?
पप्पू – जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर – क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू – हुआ कुछ नहीं था,
योगा कर रहे थे , करते करते चले गए
मास्टर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
.
.
बाबा रामदेव ने बोला कि
सांस अंदर लो और जब मैं कहूँ तब छोड़ना
तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे
0 Comments