Sharabi Funny Jokes
अपराधी –जज सहाब मै शराब पिया हुआ नही था..
बल्कि पी रहा था…😟😟
जज-
तो ऐसा करते है तुम्हारी सजा 1 महिने से घटाकर 30 दिन कर देते है…
😟😟
कल, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएगा।
इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति
सुबह उठा; कुछ भी नहीं बदला था!
आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा!
😄😁😁😀
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
😅😅😜😜😄
एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )
नई सोच को सलाम!!
😂😂😅😅😜😜
बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”
कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
😂😂😄😄😜😜
डॉक्टर: “शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.”
रोगी: “ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ.”
😅😅😂😂
शर्मा जी की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर…
पलंबर ने पूछा – आपको कब पता चला ?
शर्मा जी – कल रात को जब मेरा पैग तीन घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ..
😟😟
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
😟😟
व्यायाम करना, शराब न पीना, शाकाहारी होना आपकी उम्र में कुछ और साल तो जोड़ सकता है,
पर ध्यान रहे, ये साल आपके
बुढ़ापे के जुड़ेंगे ना की जवानी के…!!
😜😜😅😅
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’
पत्नी ने रिप्लाई किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे!
😂😂😜😜
0 Comments