Political Funny Jokes
Gujarat Elections – Funny Congress Joke
8.00 AM
गुजरात में कोंग्रेस आगे चल रही है
9 AM
गुजरात में कोंग्रेस और आगे चल रही है
10 AM
कांग्रेस और आगे बढ़ रही है
11 AM
बढ़ती बढ़ती कांग्रेस गुजरात से बाहर चली गयी है…
😅😅😁😁😂😂
Funny Pro-BJP Joke in Hindi – UP Sarkar
शपथ ग्रहण के बाद एक कोंग्रेसी मित्र ने पूछ लिया
अब तो सरकार बन गयी कल से किसानों के कर्ज माफ होंगे
राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
नौकरी मिलने लगेगी ।
फिर हमने भी पूछ लिया की
सुहागरात के ही दिन पैदा हुए थे क्या ?
😄😄😂😂😁😁
Kejriwal aur Rahul Gandhi Jo
अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
अखिलेश हैं
अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
राहुल हैं
अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं
अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप
केजरीवाल हैं!
😂😂😁😁😅😅
Hindi Joke from AAP Fans
एक अस्तबल पूरा गधों से भरा हुआ था। उनमे सिर्फ एक घोड़ा था।
घोड़े को ढूँढने की शर्त लगी……
पहले ओबामा जाते हैं।
एक घंटे तक प्रयत्न करने पर भी ओबामा घोडा ढूंढ नहीं पाये।
उसके बाद पुतिन गए।
पुतिन भी बाहर आ गए, लेकिन घोडा ढूंढ नहीँ पाये।
अब बारी आई मोदीजी की।
मोदीजी एक मिनट में घोड़ा ढूंढ लाये।
ओबामा व पुतिन आश्चर्य चकित हो कर पूछने लगे, आपने कैसे घोड़े को ढूंढ लिया?
मोदीजी बोले :
अंदर जाकर इतना कह दिया कि “अच्छे दिन” आने वाले हैं। सब गधे नाचने लगे, मैं घोड़ा लेकर बाहर आ गया…
चुनाव जीतने के बाद नेताजी एक गाँव में गए बोले – चिंता मत करो अब हम आ गए हैं अब विकास होगा…
😂😂😅😅😁😁
एक महिला बोली – पिछली बार भी आपने यही कहा था पर हुई थी पिंकी !!
😁😁😂😂😅😅😅
केजरीवाल एक ‘ढाबे’ पर गए और “रायता” मॉंगा
ढाबे वाला: रायता ‘बासी’ व ‘खट्टा’ है…,,
केजरीवाल: दे दो मुझे कौन सा खाना है…मुझे तो बस फैलाना है!
😜😜😜😅😅😅
प्रधानमंत्री P.A. से :- अब कहाँ का दौरा बचा है ?
P.A. :- अब सिर्फ दिल का दौरा बचा है जो 2019 election के बाद पड सकता है
कांग्रेस का हाल ऐसा है आजकल कि अगर किसी नेता को बर्थडे भी विश करो तो जवाब मिलता है…
लोकतंत्र में हार-जीत को लगी ही रहती है
😁😅😅😅😁
जाति देखकर वोट देने वालो, याद रखो ……
तुम नेता चुन रहे हो……….
अपना जीजा नही !!
😂😂😁😁😅😅
अर्ज किया है … जाना तेरे इश्क में जिंदगी हो गई फटेहाल है,
पहले मस्त थी जिंदगी, अब कांग्रेस जैसा हाल है…
😂😂😁😁😅😅
केजरीवाल ने दुकान पर जाकर पूछा, ‘भाई लहर हैं
दुकानदार ने जवाब दिया, ‘नहीं, कोक है’
केजरीवाल (साथ चल रहे पत्रकारों से), ‘देखा लहर नहीं है’
😂😂😁😁😅😅
सोनिया गांधी कोलकाता में एक सभा को संबोधित कर रही थीं..
सोनिया: हमारी बंगाल में जो खड्डे हैं, वे गुलाम नहीं आजाद हैं।
पीछे से सेक्रेटरी बोला: अरे, मैडम तो मरवाएंगी, मैंने तो यह लिखकर दिया था- हमारे बगल में जो खड़े हैं, वह गुलाम नबी आज़ाद हैं ।
😂😂😁😁😅😅
राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि… इतनी मोटी घास !! क्या बाहर से बीज मगांया है ? किसान – ये घास नहीं गन्ने की फसल है ।
राहुल – अच्छा ! गुड़ वाला गन्ना
किसान – हाँ
राहुल ग़ांधी – अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ , कब तक लगेगा ?
किसान – जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब …
😂😂😁😁😅😅
0 Comments