Funny Shayari
हर तरफ आप ही आप
सितारों में आप , हवाओ में आप , फिज़ाओ में आप ,
बहारो में आप , धुप में आप , छाओं में आप , हर तरफ आप ही आप
सच ही सुना है की बुरी आत्माओ का कोई ठिकाना नहीं होता …
😂😂😂😂
सुना है तुम खाती बहुत हो
आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो
मेरे दिल को लुभाती बहुत हो
दिल कहता है ले जाऊ तुम्हे डिनर पर
पर सुना है तुम खाती बहुत हो
😂😂😂😂
लाख रुपए की बात
कर दिया इज़हारे -इश्क़ हमने टेलीफोन पर
कर दिया इज़हारे -इश्क़ हमने टेलीफोन पर
लाख रुपए की बात थी , दो रुपए में हो गयी
😂😂😂😂
मुझे बीवी चाहिए
ऐ सर्द सर्द रात मुझे बीवी चाहिए
करनी है दिल की बात मुझे बीवी चाहिए
उलझी हुई फ़िराक़ की रातों के दरमियाँ
तनहा है मेरी जात मुझे “बीवी ” चाहिए
बचपन की ज़िद नहीं जवानी की बात है
ऐ मेरे नासमझ बाप मुझे बीवी चाहिए
चेहरे से बेरुखी का नक़ाब उतार दो
अब मान जाओ मेरी बात मुझे बीवी चाहिए
देखी है मैंने दुल्हन मुझे बारात ले के जाना है
कर दी है मैंने अपने मन की बात मुझे बीवी चाहिए
😂😂😂😂
मोबाइल का बिल
दिल से दिल लगा कर भी देख
मेरी याद में आँसू बहाकर भी देख ,
SMS क्या CALL भी करेंगे ,
एक बार मेरे मोबाइल का बिल चुका कर तो देख
😂😂😂😂
हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो
आज कुछ शर्माए से लगते हो
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो
चेहरा आपका खिल उठा है
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो
😂😂😂😂
मेंढक निकल आया है
क्या मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
एक जादू सा छाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है
😂😂😂😂
Girl Friend बनाने से डरते है
हम आज भी दिल का आशियाना सजाने से डरते है
बागों में फूल खिलाने से डरते है
हमारी एक पसंद से टूट जाएंगे हज़ारो दिल
इसलिए हम आज भी Girl Friend बनाने से डरते है
😂😂😂😂
शायद आज नहा के आई है
जुल्फों में फूलो को सजा के आई है
चेहरे से नक़ाब उठा के आई है
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही हो
मैंने कहा शायद आज नहा के आई है
तू अपनी सुना
कर न सके इज़हारे मुहब्बत यह हमारी खता थी
हमें तो बीवी ने पकड़ कर रखा था तू अपनी सुना
😂😂😂😂
मुहब्बत का अंजाम
मुहब्बत करने वालों का यही अंजाम होता है
कभी नज़ला कभी बुखार कभी ज़ुकाम होता है
😂😂😂😂
वो नादाँ दे गया
उस से माँगा था फ़क़त , कुछ वक़्त मैंने
वो नादाँ दे गया एक घडी मुझ को तोहफे में
😂😂😂😂
गोल-गप्पे कैसे खाओगे
पेट ख़राब हो तो गोल-गप्पे कैसे खाओगे
वाह वाह क्या बात है
पेट ख़राब हो तो गोल-गप्पे कैसे खाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ किया निभाओगे
😂😂😂😂
बिंदास मारो लाइन
लाइफ में जिसको होता है ग़म
वो पीता है रम
आँखों में जिसके हो टिअर
वो पीता है बीयर
जिसको लव लगता है रिस्की ,
वो पीता है व्हिस्की
तो फिर पीओ वाइन और
बिंदास मारो लाइन
😂😂😂😂
सब खुदा की देंन है
यह जो चप्पल मैं पहन कर आया हूँ
मत समझो के इसे चुरा कर लाया हूँ
यह सब खुदा की देंन है मेरे दोस्त
उसी के घर से उठा के लाया हूँ
😂😂😂😂
अपने दो बच्चे होते
तेरे वादे अगर सच्चे होते
तो आज हमारे भी अपने दो बच्चे होते
😂😂😂😂
एक लड़की थी दीवानी सी
एक लड़की थी दीवानी सी
मोबाइल लेकर चलती थी
नज़रें झुका के , शर्मा के
मोबाइल में जाने क्या देखा करती थी
कुछ कहना था शायद उसको
पर जाने किस से डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे
यही पूछा करती थी
यह ON कैसे होता है
यह ON कैसे होता है
और मैं सिर्फ यही कहता था
अबे ये मोबाइल नहीं TV का रिमोट है
😂😂😂😂
घर वाले कहतें हैं
हवाएँ कहती हैं दोस्ती करो
फ़िज़ाएं कहती हैं प्यार करो
बहारें कहती हैं शादी करो
और घर वाले कहतें हैं
बकवास बंद करो और
दिल लगा के काम करो .
😂😂😂😂
दर्द आज भी होता है
फिर एक दिन बाजार में , निगाह मेरी उस पर पड़ी
गोरे गुलाबी जिस के गाल थे , आँखें जिस की सुरमई भरी भरी
होश मेरा खो गया , आँख जब उस से लड़ी
और मैं यह भूल गया , के साथ में है बीवी खड़ी
क़दम उठाया उस की तरफ , तो बीवी ने उठाई छड़ी
और मार मुझे इतनी पड़ी , दर्द आज भी होता है घडी घडी
😂😂😂😂
शादी
जल्दबाज़ी में शादी करोगे तो जिंदगी बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
0 Comments