The Status Which You Are Waiting For
Latest Doctor Funny Jokes 2019
Doctor Funny Jokes
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…
एक लड़की डॉक्टर के पास गयी
लड़की – मैं हमेशा सोती ही रहती हूँ
डॉक्टर – मोबाइल कौन सा है आपके पास
मैं एक स्मार्ट फ़ोन लिखे देता हूँ
यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सप्प
पति – तबियत ठीक नहीं है क्या ?
पत्नी – दिखाया था डॉक्टर को
ब्लड में शॉपिंग की कमी है
थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ
मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी 🙂 🙂
एक महिला बहुत दिनों से बीमार थी
महिला – डॉक्टर साहब दवाईयां कब तक चलेंगी
महिला – पहले से तो काफी ठीक है
आज सुबह तो थोड़ी लड़ाई भी की थी उनसे
एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं
“बिका माल वापस नहीं होगा”
डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
आदमी – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा
पिंकी – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
पिंकी – जब मैं किसी से बात करती हूँ
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर – ओह्ह ऐसा कब कब होता है
पिंकी – जब किसी से फोन पे
दांतों के डॉक्टर को बनाया पागल
एक मोटी औरत दाँत निकलवाने गयी
डॉक्टर – एक हजार रूपये लगेंगे
मोटी औरत – कुछ कम में नहीं होगा
डॉक्टर – बिना एनेस्थेसिया लगाए निकलवा लो
200 में हो जायेगा लेकिन दर्द बहुत होगा
औरत – कोई बात नहीं बिना एनेस्थेसिया
डॉक्टर ने दांत निकाल दिया
वो औरत बिल्कुल भी ना चीखी ना चिल्लाई
डॉक्टर उसकी हिम्मत देखकर बड़ा खुश हुआ
उसने 200 rs भी नहीं लिए उल्टा बहादुरी के लिए
अगले दिन वो डॉक्टर अपने बगल वाले डॉक्टर से बोला
डॉक्टर – यार कल एक बड़ी बहादुर औरत आयी थी
बिना एनेस्थेसिया के दांत निकलवा लिया
दूसरा डॉक्टर – अबे वो औरत एकदम चालाक है
पहले मेरी दुकान पे आयी थी दांत निकलवाने
मैंने एनेस्थेसिया लगा कर उसे आधा घंटा
लड़की – मेरे होंठ कितने खराब हैं
डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो
लड़की – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो
डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
ठण्ड में शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी लड़की Sardi me Blanket
लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी
लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक
चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है
0 Comments